Entertainment
बनना चाहते थे हीरो, मजबूरी ने बना दिया विलेन, मर्द भी खाने लगे खौफ, देखते ही छुपा लेते थे पत्नियां
01
नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर ने ‘बॉबी’, ‘शहीद’, ‘बेताब’ जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में काम किया और अपनी खलनायकी के दम पर दर्शकों के दिलो-दिमाग पर दशकों तक खौफ बनकर छाए रहे. हम दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की बात कर रहे हैं, जो हीरो बनना चाहते थे, मगर किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया. आज 23 सितंबर को उनका जन्मदिन है. आइए, खास मौके पर उनके फिल्मी सफर पर एक नजर डालें.