National

Waqf Act Murshidabad News: 122 मुकदमे, 315 गिरफ्तारियां… मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बहाल, पीड़ितों ने गवर्नर को सुनाई आपबीती

Last Updated:April 18, 2025, 23:48 IST

Murshidabad Riots News: पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद में हालात बिल्कुल ठीक हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की.122 केस, 315 अरेस्ट… मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बहाल, गवर्नर ने कहा- पूरा सपोर्ट

मुर्शिदाबाद: अस्थायी कैंपों में रखे गए पीड़ितों से मिले गवर्नर.

हाइलाइट्स

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अब तक 315 लोग गिरफ्तार हुए हैं.राज्यपाल ने पीड़ितों से मुलाकात की और सुरक्षा का वादा किया.महिलाओं ने यौन हिंसा और घर जलाने की आपबीती सुनाई.

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगों के बाद अब स्थिति थोड़ी संभली है. आगजनी और हमलों के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया था. उसे अब बहाल कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि सब कंट्रोल में है. पिछले सप्ताह वक्फ कानून में संशोधनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 315 गिरफ्तारियां की गई हैं, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक विशेष खंडपीठ के आदेश के तहत तैयार अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है.

राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट के अनुसार, अब तक अशांति में शामिल होने के आरोप में कुल 315 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इसी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि दो नाबालिगों को छोड़कर गिरफ्तार किए गए किसी भी व्यक्ति को आज तक जमानत पर रिहा नहीं किया गया है. पुलिस ने अब तक गलत सूचना और अफवाह फैलाने के लिए कुल 1,257 यूआरएल (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर) को ब्लॉक किया है.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे पीड़ित

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मालदा के आश्रय गृह पहुंचे. यहां मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित लोग रह रहे हैं. राज्यपाल ने कहा, ‘लोगों ने बताया कि उनके साथ मारपीट हुई, घर जलाए गए. वे अब घर लौटना चाहते हैं. हम उन्हें सुरक्षा देंगे.’ लोगों ने चीख-चीख कर बताया, ‘हमें पीटा गया, भगाया गया, हम क्या वापस जाएंगे, जब तक सुरक्षा की गांरटी नहीं मिलेगी?’ मालदा जिले में राहत शिविर के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें राज्यपाल बोस से मिलने नहीं दिया.

#WATCH | West Bengal | People staged a protest outside a relief camp in the Malda district, alleging that the police did not allow them to meet with the Governor, CV Ananda Bose

Governor CV Ananda Bose met with the families affected by the Murshidabad violence here pic.twitter.com/FEqwTv7LrD

— ANI (@ANI) April 18, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj