वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 | Waqf Amendment Act 2025: आ गई वो तारीख… जिस दिन से लागू हो जाएगा वक्फ कानून

Last Updated:April 08, 2025, 21:47 IST
Waqf Amendment Act 2025 Notification: केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को अधिसूचित कर दिया है. अधिसूचना की तारीख यानी 8 अप्रैल 2025 से यह कानून प्रभावी हो गया.
वक्फ (अमेंडमेंट) एक्ट का नोटिफिकेशन जारी.
हाइलाइट्स
वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लागू हुआ, नोटिफिकेशन जारी.विपक्ष ने कानून को मुस्लिम संस्थाओं पर नियंत्रण का कदम बताया.केंद्र ने SC में कैविएट दायर कर दी, अपना पक्ष सुनने की भी रखी मांग.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल 2025 से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को लागू कर दिया है. सोमवार को संशोधित एक्ट की अधिसूचना जारी की गई. इस कानून के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण को लेकर नए प्रावधान शामिल किए गए हैं. कई राजनीतिक दलों और मुस्लिम संगठनों ने इसे अदालत में चुनौती देने की घोषणा की है.
संशोधित वक्फ कानून पर विवाद क्यों?
विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मुस्लिम संस्थाओं पर केंद्र का नियंत्रण बढ़ाता है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने धारा 3D को ‘मस्जिद-दरगाहों पर हमला’ बताया. वहीं, सरकार का कहना है कि यह पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन के लिए जरूरी है.
वक्फ एक्ट के खिलाफ याचिकाएं: केंद्र ने दायर किया कैविएट
वक्फ एक्ट की वैधता को चुनौती देते हुए राजनीतिक नेताओं और ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ (AIMPLB) तथा जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिकाओं सहित 10 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं. वकीलों ने बताया कि ये याचिकाएं 15 अप्रैल को एक पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है, हालांकि अभी यह SC की वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रही है.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को SC एक ‘कैविएट’ दायर की और वक्फ एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोई आदेश पारित किए जाने से पहले सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया. ‘कैविएट’ किसी पक्षकार द्वारा हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की जाती है कि इसे सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 19:06 IST
homenation
वक्फ एक्ट: आ गई वो तारीख… जिस दिन से लागू हो जाएगा यह कानून