Bigg Boss 19 फिनाले: गौरव खन्ना-Amal Malik हैं टॉप दावेदार

Last Updated:December 07, 2025, 09:40 IST
Bigg boss 19 Update: आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले है. साढ़े तीन महीनों तक घर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 5 सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के फिनाले में अपनी जगह बनाई है. अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या…और पढ़ें
आज बिग बॉस 19 का फिनाले है.
आज बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले है. साढ़े तीन महीनों तक घर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 5 सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के फिनाले में अपनी जगह बनाई है. अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना इस सीजन की बिग बॉस ट्रॉफी के दावेदार हैं. अब इस सीजन का विनर कौन होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है, लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की बात करें तो गौरव खन्ना और अमाल मलिक का नाम सामने आ रहा है.
December 7, 202509:40 IST
धमाकेदार होगी फिनाले की रात, अशनूर कौर संग परफॉर्म करेंगे अभिषेक बजाज
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच काफी गहरा रिश्ता देखा गया. दोनों की दोस्ती को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा रही कि इन दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर भी कुछ है. अशनूर कौर के बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद अभिषेक ने उनसे मुलाकात करते हुए इन चर्चाओं को और हवा दी. अब आज फिनाले की रात एक बार फिर इस जोड़ी को साथ में देखा जाएगा. दोनों एक साथ परफॉर्म करते दिखेंगे.
December 7, 202508:32 IST
अमाल मलिक ने सलमान खान की फटकार के बाद बदला गेम
अमाल मलिक शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. बिग बॉस की शुरुआत में उनका गुस्सैल रवैया नजर आ रहा था, लेकिन होस्ट सलमान खान की फटकार के बाद अमाल ने अपना गेम प्लान बदला और वो शांत रूप से खेल रहे हैं. शांति से गेम में आगे बढ़ते हुए अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 के फिनाले में अपनी जगह बनाई.
December 7, 202508:29 IST
फिनाले में पहुंचे 5 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था. शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. अब फिनाले की रेस में सिर्फ 5 लोग ही बचे हैं. प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 07:49 IST
homeentertainment
बिग बॉस 19 लाइव: कौन मारेगा बाजी? किसके सिर सजेगा जीत का ताज



