‘वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी, हमारी सरकार बनते ही पलट देंगे’, ममता बनर्जी का वादा

Last Updated:April 03, 2025, 23:38 IST
ममता बनर्जी ने भाजपा पर वक्फ विधेयक के जरिए देश को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि नई सरकार इसे निष्प्रभावी करेगी. विधेयक लोकसभा में पारित हुआ, विपक्ष ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया.
ममता बनर्जी ने वक्फ संसोधन बिल को बदलने का वादा किया है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
ममता बनर्जी ने वक्फ बिल को मुस्लिम विरोधी बताया.नई सरकार बनने पर वक्फ बिल को पलटने का वादा किया.भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है. उन्होंने संकल्प जताया कि मौजूदा सरकार के हटने पर नई केंद्र सरकार इसे निष्प्रभावी करने के लिए संशोधन विधेयक लाएगी. वक्फ (संशोधन) विधेयक 12 घंटे की लंबी बहस के बाद गुरुवार तड़के लोकसभा में पारित हो गया.
ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘जब मौजूदा सरकार को हटाकर नई सरकार बनेगी तो हम भाजपा द्वारा लाए गए इस वक्फ विधेयक को निष्प्रभावी करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा देश को बांटने के लिए यह वक्फ विधेयक लाई है.’ बनर्जी ने बुधवार को एक बयान में भाजपा की उसके ‘विभाजनकारी एजेंडे’ के लिए आलोचना की.
Waqf Amendment Bill LIVE: इशरत जहां, अतीक अहमद, अंसारी… नाम लेकर अमित शाह ने राज्यसभा में किसको सुना दिया?
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेरे सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. ‘जुमला पार्टी’ का एक ही एजेंडा है- देश को बांटना. वे ‘फूट डालो और राज करो’ में विश्वास करते हैं.’ सत्तारूढ़ राजग ने विधेयक का पुरजोर बचाव करते हुए इसे अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी निंदा करते हुए इसे ‘मुस्लिम विरोधी’ करार दिया है.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
April 03, 2025, 23:37 IST
homenation
‘वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी, हमारी सरकार बनते ही पलट देंगे’, ममता बनर्जी का वादा