डेब्यू सीरीज में 3 भारतीय बने इंग्लैंड की शामत, 2 ने गेंदबाजों को फोड़ा, 1 ने बल्लेबाजों पर ढाया कहर

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए चार खिलाड़ी अब तक डेब्यू कर चुके हैं. इसमे तीन ने अपना दम दिखाते हुए टीम इंडिया के सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेला गया चौथा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई. इस सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज ने अपना दम दिखाया.
भारत और इंग्लैड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से की. भारतीय टीम के इन चार में से तीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया.
3 डेब्यू करने वाले खिलाड़ी चमके
लंबे समय से भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट डेब्यू की दावेदारी ठोक रहे सरफराज खान को राजकोट में खेलने का मौका मिली. घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने वाले इस बैटर ने दोनों ही पारियों में फिफ्टी ठोक डाली. पहली पारी में 62 रन बनाए जबकि दूसरी में 68 रन की नाबाद पारी खेल डाली.
सरफराज के अलावा ध्रुव जुरेल ने भी दूसरे टेस्ट में ही डेब्यू किया था. रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में मुश्किल में फंसी टीम के लिए 90 रन की पारी खेल कर मैच पलट दिया. दूसरी पारी में भी नाबाद 39 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. इन दोनों के अलावा आकाश दीप ने भी अपनी डेब्यू सीरीज में जलवा बिखेरा रांची टेस्ट में पहली पारी में शुरुआती तीन विकेट लेकर इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह की जगह अपने चयन को सही साबित किया.
.
Tags: India Vs England, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 15:15 IST