War Memorial: चूरू के वीर गति स्मारक में शामिल पूरे देश का पत्थर, हेरिटेज लुक में आएगा नजर, शान बढ़ा रहा टी -55 टैंक और 55 फीट का तिरंगा

Last Updated:March 24, 2025, 19:49 IST
War Memorial: भामाशाह बसंत हीरावत ने कहा यहां लगा पत्थर से लेकर फूल तक देश के अलग-अलग राज्यों से आया है स्मारक के आगे पुणे से लाया गया 38 टन का टी -55 टेंक व योद्धाओं की मूर्ति लगाई गई है. स्मारक के अंदर 55 फी…और पढ़ेंX
टी 55 टेंक
हाइलाइट्स
भव्य रूप में नजर आएगा चूरू का वीर गति स्मारकस्मारक के आगे लगाई गई हैं 38 टन का टी-55 टैंक और योद्धाओं की मूर्तियांस्मारक के अंदर शान से लहरा रहा है 55 फीट ऊंचा तिरंगा
चूरू. शेखावाटी की धरती को शहीदों और वीरों की धरती कहा जाता है. यहां की माटी में देश सेवा और समर्पण की सुगंध बसी हुई है. अब तक शहीद स्मारक के नाम से जाना जाने वाला चूरू का यह स्थल अब वीर गति स्मारक के नाम से पहचाना जाएगा. इसके साथ ही इसका स्वरूप भी बदल गया है. तत्कालीन जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी के नवाचार और सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दलीप सिंह राठौड़ के प्रयासों से रतननगर के हीरावत परिवार के आर्थिक सहयोग से चूरू का यह वीर गति स्मारक भव्य नजर आने लगा है.
शान बढ़ा रहा 38 टन का टी-55 टैंक और योद्धाओं की मूर्तियांभामाशाह बसंत हीरावत ने बताया कि यहां लगा पत्थर से लेकर फूल तक देश के अलग-अलग राज्यों से आया है. स्मारक के आगे पुणे से लाया गया 38 टन का टी-55 टैंक और योद्धाओं की मूर्तियां लगाई गई हैं. स्मारक के अंदर 55 फीट ऊंचा तिरंगा शान से लहरा रहा है. देश की सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए जिले के 89 शूरवीरों की स्मृति शेष वीरता की कहानी कहती नजर आ रही है. अशोक चिन्ह सहित 35 फीट का स्मारक और उसके अंदर बनी उल्टी राइफल पर रखा हेलमेट जिले के शूरवीरों के सम्मान का प्रतीक है.
हेरिटेज लुक में नजर आएगा स्मारकभामाशाह बसंत हीरावत ने बताया कि स्मारक के आगे लगी शूरवीरों की मूर्तियां जोधपुर से ग्लास फाइबर से निर्मित हैं. स्मारक, स्मृति शेष और श्रद्धांजलि प्लेटफार्म बाड़मेर, जैसलमेर बॉर्डर स्थित लाखा माइंस से मंगवाए गए हैं. स्मारक के नीचे का फर्श रूबी ग्रेनाइट से बना है और परिसर की चारदीवारी राजसमंद से मंगवाई गई ग्रेनाइट पत्थर की है. परिसर में जोधपुर से मंगवाई गई आठ हेरिटेज लाइट और पूरी चारदीवारी पर लैंप लाइट लगाई गई है.
जोधपुर स्टोन से तैयार हुआ है पैदल पथ स्मारक के बाहर दीवार पर दौसा के पत्थर पर दो कलाकृतियां बनाई गई हैं. एक कलाकृति में कारगिल युद्ध के बाद टाइगर हिल पर कब्जा कर तिरंगा लहराते जवानों को उकेरा गया है और दूसरी में 1971 के युद्ध में समर्पण सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करते पाकिस्तान सेना के जनरल नियाजी को उकेरा गया है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 19:49 IST
homerajasthan
हेरिटेज लुक में नजर आएगा चूरू का वीर गति स्मारक, पूरे देश से लाया गया पत्थर