करौली में सजा गर्म कपड़ों का बाजार, सस्ते दामों में उपलब्ध है लुधियाना और पानीपत के ब्रांडेड कपड़े…जानें कीमत और खासियत
करौली. करौली में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही गर्म कपड़ों की भी शहर के बाजारों में मांग बढ़ने लगी है. बाजारों में सर्दी के सीजन को लेकर नई-नई डिजाइनों और वैरायटी के गर्म कपड़े भी आ चुके हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस बीच शहर के कई प्रमुख चौराहों पर हर साल की तरह लुधियाना और पानीपत से आए गर्म कपड़ों की अस्थाई दुकानें भी लग चुकी हैं, जहां कम बजट में बेहतर क्वालिटी के अलग- अलग डिजाइन के सैकड़ों तरह के कपड़े गर्म उपलब्ध हैं.
सर्दी के सीजन की शुरुआत के साथ ही लुधियाना और पानीपत से आए व्यापारियों ने भी करौली के गुलाब बाग चौराहे पर गर्म कपड़ों के लिए अलग से एक बाजार अस्थाई दुकान लगाकर सजा दिया है, जहां लोग सस्ते बजट में लुधियाना और पानीपत के गर्म ब्रांडेड कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं.
अलग-अलग ब्रांड के गर्म कपड़े हैं यहां उपलब्ध इस साल भी लुधियाना और पानीपत के कपड़ों से सजे इस बाजार में अलग-अलग तरह के कई ब्रांड के गर्म कपड़े इस बार आए हैं. व्यापारियों के मुताबिक गर्म कपड़ों के इस बाजार में 350 से लेकर ₹2500 तक के गर्म कपड़े लेडीज, जेंट्स और बच्चों सहित सभी के लिए उपलब्ध हैं.
लुधियाना से इन कपड़ों को यहां बेचने आए व्यापारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हमारे यहां लुधियाना के प्रसिद्ध गर्म कपड़े अलग-अलग वैरायटी और ब्रांड में मौजूद हैं. उनका कहना है कि हमारे कपड़ों की क्वालिटी बाजार से अच्छी है और हमारे यहां गर्म कपड़ों की रेट भी बाजार से कम है.
व्यापारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लुधियाना के कपड़े अपनी गर्माहट और अच्छी क्वालिटी लिए जाने जाते हैं. हमारे यहां इस बार भी मीडियम साइज से लेकर त्रिपल एक्सल साइज के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.
पानीपत से आया है इस बार खास गर्म शॉललुधियाना से आए दूसरे व्यापारी मिलन नायक का कहना है कि हम पिछले 4 से 5 सालों से यहां पर लुधियाना के गर्म कपड़े बेचने आ रहे हैं. यहां के लोग इन कपड़ो को सर्दी के मौसम में सबसे बाजारों से भी ज्यादा पसंद करते हैं. उनका कहना है कि इस बार भी पानीपत और लुधियाना से गर्म कपड़ों की कई नई और खास वैरायटी इस बार हम लेकर आए हैं. उनका कहना है कि इस बार खासतौर से पानीपत से एक महिलाओं के लिए गर्म शॉल आया हुआ है जो क्वालिटी में बहुत बढ़िया है.
व्यापारी मिलन नायक का कहना है कि लुधियाना और पानीपत के कपड़ों की सबसे बड़ी खासियत इनकी गर्माहट और बाजारों से इनकी रेट भी डाउन होती है. इसलिए लोग ने सर्दी के मौसम में इन कपड़ो को खरीदना पसंद करते हैं.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 12:17 IST