बाजार में भगवान के लिए मिल रहे सर्दियों के गर्म कपड़े, कीमत 30 रूपए से शुरू, एक से बढ़कर एक वैरायटी उपलब्ध

Last Updated:November 23, 2025, 08:27 IST
जिस प्रकार से लोगों को सर्दी लग रही है वहीं, भक्त भी इस सर्दी से अपने आराध्य देवताओं को बचाते हुए भी दिख रहे हैं. इसको देखते हुए अजमेर के बाजार में भगवान के लिए गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. लड्डू गोपाल, ठाकुरजी, शिव-पार्वती और गणेश प्रतिमाओं के लिए ऊनी टोपी, स्वेटर, शॉल और छोटे साफे की मांग तेजी से बढ़ी है. भक्त देवताओं को परिवार का सदस्य मानकर इन्हें सजाते और स्नेह देते हैं.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोगों के साथ-साथ भक्त भी अपने आराध्य देवताओं को सर्दी से बचाने की तैयारी में जुट गए हैं. घर-घर में लड्डू गोपाल, ठाकुरजी, शिव-पार्वती, गणेश और अन्य देव प्रतिमाओं को गर्म कपड़े पहनाने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है. इस बदलती जरूरत ने अजमेर के बाजारों को भी नई रौनक से भर दिया है, जहां भगवानों के लिए विभिन्न प्रकार के ऊनी वस्त्रों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है.
दुकानों में नरम ऊनी टोपी, स्वेटर, शॉल, कंबल, जूतियां और विशेष डिजाइन के परिधानों की भरमार है. अजमेर के नया बाजार स्थित दुकानदार प्रमोद जैन बताते हैं कि इस सीजन में भगवानों के लिए अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक में नन्हें वस्त्र बड़ी मात्रा में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन वस्त्रों की कीमत 30 रूपये से शुरू होती है और डिजाइन व साइज के अनुसार रेट बढ़ता जाता है.
परिवार के सदस्य की तरह सम्मान और स्नेह देते हैं
दुकानदार ने आगे बताया कि भक्त भगवान को केवल उपासना का केंद्र नहीं मानते, बल्कि उन्हें परिवार के एक सदस्य की तरह सम्मान और स्नेह देते हैं, इसलिए जैसे घर के बच्चों के लिए सर्दी में गर्म कपड़ों का इंतजाम किया जाता है, वैसे ही लड्डू गोपाल और अन्य देवी-देवताओं के लिए भी ऊनी वस्त्र सहेजकर खरीदे जाते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और समय के साथ इसमें नए डिजाइन और आधुनिकता का समावेश होता जा रहा है.
छोटे-छोटे साफे भी विशेष रूप से मंगवाए गए हैं
दुकानदार ने आगे बताया कि इस बार बाजार में छोटे-छोटे साफे भी विशेष रूप से मंगवाए गए हैं, जो भक्तों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. छोटे आकार के ये साफे लड्डू गोपाल के सिर पर बेहद आकर्षक लगते हैं और इनकी बिक्री लगातार बढ़ रही है. कुछ दुकानों पर तो ऑर्डर लेकर मनचाहा डिजाइन और साइज में कपड़े तैयार भी करवाए जा रहे हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
बाजार में भगवान के लिए वस्त्रों की भरमार, एक से बढ़कर एक वैरायटी है उपलब्ध



