Rajasthan
Warning of heavy rain in Rajasthan, Yellow Alert issued in 11 districts and Orange Alert issued in 13 districts, trouble may increase for three days | Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी , 11 जिलों में Yellow और 13 जिलों में Orange Alert , तीन दिन तक बढ़ सकती है परेशानी
जयपुरPublished: Jun 27, 2023 08:50:52 am
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज जयपुर, करौली, दौसा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, नागौर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा जिले में बादल गरजने के साथ बारिश होगी जो तीन से चार घंटे तक जारी रह सकती है।
Weather Update
जयपुर
राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद अब दो ही दिन में करीब पचास फीसदी से ज्यादा राजस्थान को मानसून ने कवर कर लिया है। इस दौरान आने वाले दो से तीन दिन और मानूसन की भारी बारिश राजस्थान मंे होगी। उसके बाद जाकर कुछ दिन का गैप लग सकता है। आज से तीन दिनों तक राजस्थान के 24 जिलों मंे मौसम विभाग का अलर्ट जारी है। इनमें 11 जिलों में येलो अलर्ट और 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।