Rajasthan
मोबाइल की दुकान पर सेल्समैन था, आज है कोटा का बड़ा इंफ्लुएंसर, यामिन की ‘डिजिटल उड़ान’ की कहानी

मोबाइल की दुकान पर सेल्समैन था, आज है कोटा का बड़ा इंफ्लुएंसर, Video
Kota Video: कोटा के यामिन ने मोबाइल शॉप पर सेल्समैन की नौकरी छोड़कर डिजिटल इंफ्लुएंसर बनने तक का प्रेरणादायक सफर तय किया है. दोस्तों के कहने पर एक साधारण स्मार्टफोन से शुरू हुआ उनका यह सफर आज उन्हें कोटा का जाना-माना चेहरा बना चुका है. बैंकिंग सेक्टर की नौकरी छोड़ चुके यामिन अब कोटा की सकारात्मक तस्वीर और पर्यटन स्थलों को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया तक पहुँचा रहे हैं. उनकी सादगी और बिना दिखावे वाला अंदाज ही उनकी सफलता का मुख्य मंत्र है.
homevideos
मोबाइल की दुकान पर सेल्समैन था, आज है कोटा का बड़ा इंफ्लुएंसर, Video




