10 दिन पहले तक ठीक थे असरानी, इवेंट में जमकर किया था डांस, अब आंखे नम कर रहा ये वायरल वीडियो

10 दिन पहले तक ठीक थे असरानी, इवेंट में जमकर किया था डांस, अब आंखे नम कर रहा ये वायरल वीडियो
नई दिल्ली. कहते हैं जिंदगी का कुछ पता नहीं. कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जाता… पंकज धीर के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी की मौत ने ये साबित कर दिया. अब एक्टर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें असरानी को डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो एक्टर के निधन से 10 दिन पहले का बताया जा रहा है. सिंगर पिंकी मैदासनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिंधी गाने पर परफॉर्म कर रही हैं और उनके साथ असरानी नजर आ रहे हैं. शुरुआत में असरानी खड़े हुए हैं.लेकिन बाद में वो भी म्यूजिक पर झूम उठते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए पिंकी ने लिखा, ‘पिछला इवेंट सिर्फ 10 दिन पहले वह मंच पर थे और सिंधी गाने पर डांस कर रहे थे. वाह, उन्होंने कितना शानदार जीवन जिया, एक सच्चे शानदार कलाकार, हमारे अपने दिग्गज असरानी साहब.’ इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने रिएक्शन दिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
10 दिन पहले तक ठीक थे असरानी, इवेंट में जमकर किया था डांस, अब आंखे नम कर रहा ये वायरल वीडियो




