Australia announces playing XI for Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इेलवन का ऐलान कर दिया है.

Last Updated:January 01, 2026, 15:15 IST
Australi Playing XI for 5th Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. सीरीज के आखिरी मैच के लिए कंगारु टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, अंतिम-11 में हो सकता है कि कैमरन ग्रीन की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जा सकता है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. रविवार से शुरू होने वाले इस रेड-बॉल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने वही टीम बरकरार रखी है जो बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चुनी गई थी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 4 से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ऐसी चर्चा थी कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम से बाहर किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने पहले चार मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें और नंबर 3 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में रखा गया है.
हालांकि, अभी भी यह साफ नहीं है कि ग्रीन सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं. 26 साल के इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर बो वेबस्टर को मौका मिल सकता है. वेबस्टर ने 3 जनवरी 2025 को भारत के खिलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है.
टॉड मर्फी को मिल सकती है अंतिम-11 में जगह
स्पिनर टॉड मर्फी के भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है. देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए किसे बाहर किया जाता है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने सीरीज के सभी चार टेस्ट खेले हैं, लेकिन आखिरी मैच में उनके आराम करने की संभावना कम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं. मिचेल नेसर के बाहर बैठने की सबसे ज्यादा संभावना है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट झाय रिचर्डसन को भी बाहर कर सकता है.
Australia has released its squad for Sydney, but do they need to make any moves for the next #Ashes Test?
ऑस्ट्रेलिया की 5वें टेस्ट के लिए टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 01, 2026, 15:15 IST
homecricket
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानें कैसी है टीम



