Entertainment
CM को डेट करने की थी ख्वाहिश, 6 हसीनाओं के साथ जुड़ा नाम, सफल नहीं हुआ 1 भी प्यार, 50 साल में भी है कुवांरा

05
अक्षय कुमार की उम्र 50साल हो गई है, लेकिन वो आजतक कुंवारे हैं. इसके पीछे का कारण क्या है? ये उन्होंने एक बार खुद बताया था. अक्षय का नाम ऐश्वर्या राय, श्रिया सरन, तारा शर्मा, उर्वशी शर्मा , रिया सेन और ब्रिटिश मॉडल सेरा के साथ जुड़ चुका है. लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. फोटो साभार- @IMDb