Washington sundar gives reactions: अगर मैं गेंदबाजी नहीं मिलने के बारे में सोचता रहूंगा तो… ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया रिएक्शन

Last Updated:November 02, 2025, 21:29 IST
Washington sundar gives reactions: वाशिंगटन सुंदर ने भारत को तीसरे टी20 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नाबाद 49 रन की पारी खेलकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई. जीत के बाद सुंदर ने कहा कि अगर वो ये सोचते रहें कि उन्हें गेंद से ज्यादा मौका नहीं मिलने पर बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उनपर दबाव बढ़ जाएगा.
वाशिंगटन सुंदर ने जीत के बाद दी पहली प्रतिक्रिया.
नई दिल्ली. वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में अपने बैटिंग से भारत को शानदार जीत दिलाई. वाशिंगटन की ‘सुंदर’ पारी की दम पर भारत ने पांच मैचों की सीरीज में वापसी की. अगर किसी को लगा था कि वाशिंगटन पर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलने के बाद बल्ले से प्रदर्शन करने का दबाव होगा तो इस भारतीय ऑलराउंडर ने 23 गेंद पर 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर उन्हें गलत साबित कर दिया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में वाशिंगटन का इस्तेमाल मुख्य रूप से इसलिए नहीं किया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में बहुत सारे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने चार छक्के और तीन चौके लगाकर भारत की जीत आसान बना दी. वाशिंगटन ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत द्वारा 187 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अगर मैं यह सोचता रहूंगा कि मुझे गेंद से अधिक मौका नहीं मिलने पर बल्ले से जरूर प्रदर्शन करना है या इसका उलटा तो मुझे लगता है कि इससे मुझ पर बहुत दबाव पड़ेगा और इसका मतलब है कि आप सच में खेल का मजा नहीं ले रहे हैं.’
वाशिंगटन सुंदर ने जीत के बाद दी पहली प्रतिक्रिया.
वाशिंगटन सुंदर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो करना चाहता है उसकी कल्पना करे और फिर उस योजना को परफेक्ट तरीके से लागू करे जो रविवार को हुआ. उन्होंने कहा, ‘मैं जिस भी अभ्यास सत्र में जाता हूं उसका एक मकसद होता है. मैं सोचता हूं कि मैं उस सत्र से असल में क्या हासिल करना चाहता हूं और मैं उसे हासिल करने की कोशिश करता हूं. अगर यह पहले सत्र में नहीं होता है तो कुछ समय बाद हो जाता है.’ वाशिंगटन के लिए सभी प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना और हर प्रारूप की जरूरतों को पूरा कर पाना संतोष देता है.
उन्होंने कहा, ‘चुनौतियां निश्चित रूप से रोमांचक होती हैं क्योंकि आप पर अलग-अलग सवाल फेंके जाते हैं और आपको बस उनके जवाब खोजने होते हैं और यही उच्चतम स्तर पर खेलने की खूबसूरती है.’ वाशिंगटन ने बताया कि इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद उन्हें एक अलग सोच अपनानी होगी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार होना होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस सीरीज के तुरंत बाद कुछ ही दिनों में हमारा टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) मैच खेलना है. एक बड़ी सीरीज आने वाली है इसलिए सबसे पहले तो अलग-अलग प्रारूप में खेलना ही बहुत रोमांचक है और साथ ही अलग-अलग प्रारूप में और अलग-अलग परिस्थितियों में अलग तरह से सोचना भी.’ वाशिंगटन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत, आपको सफल होने के लिए इन दोनों जगहों पर थोड़ी अलग तरह से चीजें करनी होंगी. इसके लिए बहुत सोचना पड़ता है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 02, 2025, 21:29 IST
homecricket
अगर मैं गेंदबाजी नहीं मिलने पर… वाशिंगटन सुंदर ने दी प्रतिक्रिया



