उदयपुर में पिछोला झील के किनारे तारों में फंसा लेपर्ड, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, देखें वीडियो

Last Updated:March 05, 2025, 14:46 IST
Udaipar News: आर्मी कैंपस से सटे जलबुर्झ मार्ग पर एक तेंदुआ तारों में फंस गया. मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने जब इसे देखा तो तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसको रेस्क्यू किया गया. वन विभाग के अनुसार, संभा…और पढ़ेंX
वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
हाइलाइट्स
उदयपुर में पिछोला झील किनारे तारों में फंसा लेपर्ड रेस्क्यू किया गयामॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने वन विभाग को सूचना दीवन विभाग ने लेपर्ड को बेहोश कर सुरक्षित निकाला
उदयपुर:- शहर में सुबह पिछोला झील किनारे आर्मी कैंपस से सटे जलबुर्झ मार्ग पर एक लेपर्ड तारों में फंस गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब इसे देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ता बंद किया, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिर लेपर्ड को बेहोश कर सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.
टूरिस्ट प्वाइंट पर बढ़ी हलचलआपको बता दें, कि घटना जिस स्थान पर हुई, वह उदयपुर का प्रमुख टूरिस्ट प्वाइंट है. यहां पर्यटक माछला मगरा के जंगलों, दूधतलाई, पिछोला झील और रोपवे की यात्रा के लिए आते हैं. इसके अलावा, यह रास्ता सीसारमा गांव और जंगल सफारी पार्क तक जाता है. सुबह के समय शहरवासी यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी पहुंचते हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन ऐसे हुआ पूराआपको बता दें, कि सुबह करीब 8:05 बजे आर्मी कैंप की ओर से वन विभाग को सूचना मिली, कि एक लेपर्ड तारों में फंसा हुआ है. जानकारी मिलते ही डीएफओ मुकेश सैनी को सूचित किया गया. सबसे पहले स्थानीय फॉरेस्टर प्रदीप सिंह करीब 8:15 बजे मौके पर पहुंचे. इसके बाद डीएफओ मुकेश सैनी और रेंजर धीरेंद्र सिंह भी वहां पहुंचे. वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी तुरंत बुला ली गई. जब रेस्क्यू टीम पहुंची तो देखा कि माछला मगरा पहाड़ी के पावड़ा घाटी क्षेत्र में एकलिंगगढ़ आर्मी कैंपस के पास फेसिंग तारों में लेपर्ड बुरी तरह फंसा था. उसने निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. टीम ने सावधानी से काम करते हुए लेपर्ड को बेहोश किया और तुरंत चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया.
कैसे फंसा लेपर्डवन विभाग के अनुसार, यह क्षेत्र माछला मगरा वन खंड में आता है, जहां लेपर्ड का मूवमेंट अक्सर देखा जाता है. संभावना है कि लेपर्ड पिछोला झील में पानी पीने आया होगा और लौटते समय आर्मी कैंप के फेसिंग को पार करने की कोशिश में फंस गया. कुछ वन अधिकारियों का मानना है, कि लेपर्ड ने जंप लगाकर तारों को पार करने की कोशिश की होगी, लेकिन बीच में ही अटक गया.
वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ाईलेपर्ड की सूचना मिलते ही वन विभाग ने गोवर्धन विलास वन नाका और नाई वन क्षेत्र से भी अतिरिक्त स्टाफ को बुला लिया. यह क्षेत्र सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने वालों से भरा रहता है, इसलिए भीड़ को रोकने के लिए दूधतलाई से सीसारमा जाने वाले रास्ते को बंद किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल समापन के बाद वन विभाग अब यह सुनिश्चित कर रहा है, कि इस इलाके में जंगली जानवरों की सुरक्षा बनी रहे और ऐसी घटना दोबारा न हो.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 14:46 IST
homerajasthan
उदयपुर में पिछोला झील के किनारे तारों में फंसा लेपर्ड, फिर जो हुआ,देखें वीडियो