watch mahesh babu film guntur kaaram released on ott platform netflix within a month | रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ओटीटी पर आई ये फिल्म, बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए तो यहां मिलेगा एंटरटेनमेंट

OTT Release: 2024 की शुरुआत से ही कई फिल्में-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। जो की रख रही हैं एंटरटेनमेंट का खास ख्याल।
यहां देखें फिल्म
अगर आप किसी वजह से सिनेमाघर जाकर महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को नहीं देख पाए हैं तो अब आप इस मूवी का अपने घर पर ही लुत्फ उठा सकते हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की गई है।
फिल्म के बारे में
महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे त्रिविक्रम ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में महेश बाबू के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया गया। ‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, रम्या कृष्णन, जयराम, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म अब तक दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।