Watch Out: Pre-Existing Conditions May Double Your Risk of Long COVID | Watch Out: लंबे कोविड का खतरा दोगुना! पहले से मौजूद मनोवैज्ञानिक, श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ा सकती हैं जोखिम
जयपुरPublished: Sep 22, 2023 03:42:21 pm
लंदन, 22 सितंबर। एक अध्ययन के अनुसार, हल्के संक्रमण के बाद लंबे कोविड का जोखिम उन लोगों में लगभग दोगुना होता है, जिन्हें कोविड-19 संक्रमण से पहले मनोवैज्ञानिक, श्वसन या सामान्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं।
Pre-Existing Conditions May Double Your Risk of Long COVID
लंदन, 22 सितंबर। एक अध्ययन के अनुसार, हल्के संक्रमण के बाद लंबे कोविड का जोखिम उन लोगों में लगभग दोगुना होता है, जिन्हें कोविड-19 संक्रमण से पहले मनोवैज्ञानिक, श्वसन या सामान्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं। नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित इस अवलोकन संबंधी अध्ययन में दिखाया गया है कि कि कोविड के बाद के 90 से 180 दिनों के बीच डॉक्टर द्वारा निदान की गई समस्याओं के लिए पूर्व-महामारी की मनोवैज्ञानिक, श्वसन और सामान्य/अनिर्दिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित स्थितियां सबसे मजबूत भविष्यवाचक थीं।