जी5 पर देखें: Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd., Fittrat, Bakaiti और अन्य वेब सीरीज

Last Updated:October 20, 2025, 22:01 IST
Most Underrated Web Series: जी5 पर उपलब्ध Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd., Fittrat, Bakaiti, Pyaar Testing और The Aam Aadmi Family जैसी अंडररेटिड वेब सीरीज दमदार कहानी और स्टारकास्ट के साथ जरूर देखें.
Most Underrated Web Series on Zee5: अगर सिनेमा देखने के शौकीन हो. हर शुक्रवार आपकी सवारी थिएटर तक जरूर जाती है. तो मतलब आप पक्का सिनेमा प्रेमी हो. आजकल तो ऐसे लवर्स के लिए ओटीटी भी वरदान है. जहां एक से एक फिल्में और सीरीज मौजूद है. अगर आप ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना भी पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी अंडररेटिड सीरीज की लिस्ट लाए हैं जिन्हें यकीनन आपने सुना या देखा नहीं होगा. मगर देखने के बाद आप इन शोज के फैन हो जाएंगे. जी हां, ऐसी वेब सीरीज जो आप आसानी से घर के टीवी या फोन पर देख सकते हैं. सबकी कहानी जबराट है तो स्टारकास्ट भी ऐसी है जो एक्टिंग के उस्ताद मानी जाती है. इतना ही नहीं, इन शोज की आईएमडीबी रेटिंग भी फाड़ू है. तो चलिए आज आपको ऐसी ही 5 वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं जो जी5 पर उपलब्ध है.
सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटिड (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd.)
इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली हुई है तो समझ लीजिए कि इस सीरीज का महत्व क्या ही होगा. यकीनन आप इसे एक बार शुरू करेंगे तो हल्की फुल्की सीरीज को कब चट कर डालेंगे आपको भी पता नहीं चलेगा. सीरीज में अमृता सुभाष लीड रोल में हैं जो सुमन नाम के रोल को प्ले करती हैं. ये एक ऐसी महिला की कहानी है जो पति से अलग होने के बाद खुद का बिजनेस शुरू करती है. वह अचार का छोटा सा बिजनेस शुरू करती है. ये सीरीज महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करती है. साल 2022 में आई सीरीज के 6 एपिसोड है.फितरत (Fittrat)
अगर आप कुछ रोमांटिक और ड्रामे से लबरेज देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपको यकीनन पसंद आएगी. इसमें क्रिस्टिल डिसूजा, आदित्य सील, अनुष्का संजन से लेकर आदित्य लाल जैसे सितारे हैं. साल 2019 में आई सीरीज के 15 एपिसोड है. क्रिस्टिल ने सीरीज में ऐसा रोल प्ले किया है जो एक स्मार्ट, एम्बिशियस और लग्जरी लाफ की दीवानी है. मगर उसका ये पैशन उसे एक दिन ऐसे मोड़ पर ले खड़ा करता है जहां वह अपनी ही फितरत को समझने पर मजबूर है. ये सीरीज बताती है कि कैसे सोने की चाहत से जरूरी खुद की पहचान होती है.
बकैती (Bakaiti)
आईएमडीबी पर 7 रेटिंग वाली ये सीरीज भी एक बढ़िया ऑप्शन है. अगर अभी तक आपने नहीं देखी तो इस लेटेस्ट 2025 की सीरीज को आपको देख लेना चाहिए. ये एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें राजेश तैलांग, शीबा चड्ढा और तान्या शर्मा लीड रोल में हैं. ये कहानी कटारिया परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. कभी आर्थिक तंगी तो कभी घर की छोटी-मोटी समस्या. ये शो एक फैमिली बेस्ड है जिसके 7 एपिसोड आपको इंप्रेस कर देंगे.
प्यार टेस्टिंग (Pyaar Testing)
प्यार टेस्टिंग एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है. जिसका डायरेक्शन शिव वर्मा सप्तराज चक्रवर्ती ने किया है. लीड रोल में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर हैं. जिन्हें लिपिस्टिक अंडर माय बुर्खा के लिए भी जाना जाता है. साल 2025 में आई ये सीरीज ध्रुब और अमृता दो किरदारों के आसपास घूमती हैं.
आम आदमी फैमिली (The Aam Aadmi Family)
आम आदमी फैमिली जी5 की शानदार सीरीज में से एक है. जिसे आईएमडीबी पर भी 8.4 की रेटिंग मिली है. सीरीज में लुबना सलीम, गुंजन मल्होत्रा, चंदन के आनंद, बृजेंद्र काला, कमलेश गिल और अन्य सितारे हैं. इस कॉमेडी सीरीज को अपूर्व सिंह कार्कि ने बनाया है. इसके चार सीजन आ चुके हैं और 20 एपिसोड. ये एक सिंपल सी कहानी है और यही इस सीरीज की ताकत भी. जहां आम परिवार की छोटी छोटी खुशियों और उनकी कठनाइयों को दिखाया गया है.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 22:01 IST
homeentertainment
वो 5 अंडररेटेड वेब सीरीज, जिन्हें देखकर बोल उठोगे – यार ये तो कमाल है!