माउंट आबू में बढ़ी वन्यजीवों की हलचल, अधर देवी मंदिर में नजर आए भालू और शावक, देखें Video

Last Updated:April 20, 2025, 10:21 IST
SIrohi News: हिल स्टेशन माउंट आबू के अधर देवी मन्दिर परिसर में शुक्रवार को एक मादा भालू आने दो शावकों के साथ नजर आई. बच्चे पहले तो आपस में अठखेलियां करते नजर आए. इस नजारे को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए. इसे …और पढ़ेंX
माउंट आबू में शावकों के साथ नजर आई मादा भालू
सिरोही जिले के इल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों वन्यजीवों की हलचल बढ़ने लगी है. गर्मी बढ़ने से वन्यजीव पानी और भोजन की तलाश में माउंट आबू शहर की तरफ आ रहे हैं. माउंट आबू शहर में एक भालू और उसके दो शावक एक मंदिर में मन अठखेलियाँ करते दिखाई दिए.
हिल स्टेशन माउंट आबू के अधर देवी मन्दिर परिसर में शुक्रवार को एक मादा भालू आने दो शावकों के साथ नजर आई. बच्चे पहले तो आपस में अठखेलियां करते और बाद में मां के सतह अठखेलियां करते नजर आए. इस नजारे को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए और इसे अपने फोन में कैद किया. भालुओं की इस मस्ती का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस इलाके में भालुओं की आवाजाही अकसर होती है. कई बार तो भालू मंदिर के गेट तक पहुंच जाते हैं. इस वजह से भालुओं को देखने के लिए भी कई पर्यटक आते हैं.
कुछ सालों में बढ़ी भालुओं की संख्यामाउंट आबू के वन्यजीव प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि माउंट आबू के वन्यजीव क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में भालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इन दिनों गर्मियां बढ़ने से भालू पानी की तलाश में शहर की तरफ आ रहे हैं. कुछड़ इन पूर्व शक्ति माता मंदिर परिसर में भी भालू नजर आया था. भालू और लेपर्ड आबादी इलाके में भोजन की तलाश में रात के समय घूमते नजर आते हैं.
भालुओं के हमला करने की हो चुकी घटनाएंमाउंट आबू और आसपास के ग्रामीण इलाके में भालुओं के स्थानीय रहवासियों पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी है. गत दिनों होटल स्टर्लिंग के कर्मचारी के होटल से अपने क्वार्टर की तरफ लौटते समय भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया था. इस हमले में कर्मचारी को चोटें आई थी.भालुओं के बढ़ते मूवमेंट से शभर के स्थानीय रहवासियों में डर बसा हुआ है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 10:21 IST
homerajasthan
माउंट आबू में बढ़ी वन्यजीवों की हलचल, अधर देवी मंदिर में नजर आए भालू और शावक