Rajasthan
Car taken for birthday party, driver held hostage and robbed | बर्थडे पार्टी के लिए ली कार, चालक को बंधक बना लूट ली
जयपुरPublished: Feb 14, 2023 07:38:20 pm
चुरू के तारानगर क्षेत्र में एक चालक ने उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी, रुपए व सोने चांदी के गहने लूटकर ले जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक गांव चंगोई निवासी हीरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता है और गाड़ी को किराए पर चलाने के लिए उसे रोजाना तारानगर के टैक्सी स्टैंड पर खड़ी रखता है।
car looted
चुरू के तारानगर क्षेत्र में एक चालक ने उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी, रुपए व सोने चांदी के गहने लूटकर ले जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक गांव चंगोई निवासी हीरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह एक व्यक्ति की गाड़ी चलाता है और गाड़ी को किराए पर चलाने के लिए उसे रोजाना तारानगर के टैक्सी स्टैंड पर खड़ी रखता है।