Entertainment
OTT पर देखें सच्ची घटना पर आधारित ये 5 फिल्में, दो हैं सुपरनैचुरल-भूतिया मूवी, एक दिल्ली के MMS कांड पर बनी

05
फूंक: राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी हॉरर-सुपरनैचुरल ‘फूंक’ सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है, जोकि आपको जादू-टोने की दुनिया में लेकर जाती है. यह एक ऐसी फैमिली की कहानी है, जिसे एक लापरवाही की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. फिल्म में सुदीप, अमृता खानविलकर, अहसास चन्ना, केनी देसाई जैसे कलाकार थे. इस फिल्म को यट्यूब पर देख सकते हैं. (फिल्म पोस्टर)