Watch Video: जयपुर की धरा पर पहुंचा ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ, स्वागत में उमड़ा जैन समाज | Rishabhdev birthplace Ayodhya pilgrimage chariot reached Jaipur

जयपुरPublished: Mar 31, 2024 02:31:51 pm
सुबह अयोध्या से आए रथ की अगवानी की गई। मुख्य पात्रों का चयन कर रथ की आरती उतारी गई और भगवान का पालना झुलाया गया।

Watch Video: जयपुर की धरा पर पहुंचा ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ, स्वागत में उमड़ा जैन समाज
जयपुर। अयोध्या से ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ जैसे ही जयपुर की धरा पर पहुंचा तो रथ की अगवानी को लेकर जैन समाज ने पलक पावड़े बिछा दिए। दरअसल, जैन धर्म के पांच जैन तीर्थंकरों की जन्म भूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास एवं पूरे देश में जन जागरण के लिए प्रवर्तन कर रहे भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का आज तारों की कूट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पदार्पण हुआ। मंदिर समिति अध्यक्ष नवीन जैन एवं मंत्री धनेश सेठी ने बताया कि सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह अयोध्या से आए रथ की अगवानी की गई। मुख्य पात्रों का चयन कर रथ की आरती उतारी गई और भगवान का पालना झुलाया गया। प्रतिष्ठाचार्य अकलंक जैन शास्त्री ने रथ परावर्तन की जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजक विनोद जैन ने बताया कि जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव, दूसरे तीर्थंकर भगवान अजितनाथ, चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनन्दन नाथ, पांचवें तीर्थंकर भगवान सुमति नाथ एवं चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनन्त नाथ सहित पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास एवं पूरे देश में जन जागरण के लिए प्रवर्तन कर रहे हैं। रथ को जैन धर्म की गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञान मति माताजी ने अयोध्या से 11 जुलाई 2023 को रवाना किया था।