Watch Video: मोहम्मद रिजवान ने पकड़ा ऐसा सुपरमैन कैच, देखकर आप भी कहेंगे वाह, कैरी की आंखें फटी रह गईं
हाइलाइट्स
मोहम्मद रिजवान ने लपका हैरतअंगेज कैच
कैरी की आंखे फटी की फटी रह गईं
अफरीदी की गेंद पर रिजवान ने लपका कैच
नई दिल्ली. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा अद्भुत कैच लपका, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है. रिजवान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर एक बेहद खूबसूरत कैच लपका. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी को विश्वास नहीं हुआ कि रिजवान ने कैच लपक लिया है. हालांकि बाद में उन्हें भारी मन से क्रीज छोड़ना पड़ा. रिजवान के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई (AUS vs PAK) पारी की 83वां ओवर युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) डालने आए. अफरीदी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने ड्राइव लगानी चाही लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए. गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई जहां रिजवान (Mohammad Rizwan) मुस्तैदी के साथ खड़े थे. रिजवान ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाते हुए बेहद लो कैच को आसानी से लपक लिया. रिजवान ने जिस सफाई के साथ अपना दायां हाथ फैलाकर कैच लपका उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. कैरी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पंजाब किंग्स टीम मोहली की बजाय अब इस नए स्टेडियम में खेलेगी IPL के मुकाबले, जानिए क्या है खास
‘शतक से कम नहीं ये 70 रन,’ केएल राहुल की क्लासिक पारी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात
Can we say Rizwan was the difference in our good performance.
Just a typical superman’s performance from him behind the wkts.#AUSvsPAK pic.twitter.com/NQaYcDuprC
— Naqeeb Ur Rehman (@Qeebi) December 27, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 318 रन बना सकी
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 318 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लैबुशेन ने सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली जबकि उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर आउट हुए. डेविड वॉर्नर ने 38 रन का योगदान दिया. मिचेल मार्श ने 41 रन की पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस 13 रन बनाकर आउट हुए.
आमेर जमाल ने लिए 3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से टेस्ट करियर का अपना दूसरा मैच खेल रहे पेसर आमेर जमाल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए वहीं शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली ने 2-2 शिकार किए. अगा सलमान के खाते में एक विकेट गया. मेहमान पाकिस्तान की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऐसे में उसकी कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की होगी.
.
Tags: Alex Carey, Boxing Day Test, Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 09:51 IST