इस गांव में बढ़ा मधुमक्खियों का आतंक, हमला ऐसा कि लोग बिस्तर डालकर बचा रहे जान! जानें पूरा माजरा

Last Updated:March 19, 2025, 20:20 IST
पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले बढ़ रहे हैं, हाल ही में खेत में चाय बनाते समय हमले में पांच लोग घायल हुए, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं. सभी का बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है.X
मधुमक्खियों का आतंक
हाइलाइट्स
पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले बढ़ रहे हैं.हमले में पांच लोग घायल, तीन बच्चे शामिल.बांगड़ अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है.
हेमंत लालवानी/पाली. पाली जिले में मधुमक्खियों के डंक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन इनके हमलों से घायल लोग बांगड़ अस्पताल पहुंच रहे हैं. पाली में एक खेत में अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें डंक लगने से पांच लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. मधुमक्खियों के लगातार आक्रामक होने और हमले की घटनाओं के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अब तक पाली में एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. हमले के दौरान कुछ लोगों ने झोपड़ी में पड़े बिस्तर खुद पर डालकर जान बचाने का प्रयास किया.
चाय बनाते वक्त कर दिया हमलापाली में एक खेत में चाय बना रहे कुछ लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. डंक लगने से घायल पांच लोगों, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया.
बुवाई के बाद मधुमक्खियों ने कर दिया हमलाघायल दिलीप के अनुसार, पाली जिले के रोहट क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव के पास एक खेत में उन्होंने भागीदारी में जीरे की फसल की बुवाई कर रखी है. मंगलवार शाम को जब वे खेत में चाय बना रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. वे इधर-उधर भागने लगे और झोपड़ी में पड़े बिस्तर खुद पर डालकर बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई मधुमक्खियां उन्हें डंक मार चुकी थीं.
अस्पताल में चल रहा इलाजइस हादसे में मांडावास निवासी रेखा पत्नी महेंद्र, पाली के केशव नगर निवासी दिलीप, छह महीने का राम, तीन साल की दीक्षिता और पांच साल का चेतन घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए मंगलवार शाम पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, यहां उनका इलाज किया गया.
First Published :
March 19, 2025, 20:20 IST
homerajasthan
खेत में चाय बना रहे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, तीन बच्चे समेत पांच घायल