Rajasthan
67 साल में जवाई नदी में 10वीं बार आया पानी, खुशी से झूम उठे लोग…

इस साल जालोर में अब तक 601 एमएम बारिश हुई है, जबकि 2023 में 1196 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. इस साल बारिश की कमी ने जलस्तर को प्रभावित किया है. जवाई बांध बनने के 67 वर्षों में यह 10वीं बार है जब जवाई नदी में पानी आया है.