Rajasthan

Water Crisis | MLA Ravindra Singh Bhati

Last Updated:January 07, 2026, 20:57 IST

Ravindra Singh Bhati Protest Video : सरहदी बाड़मेर में गहराते पेयजल संकट को लेकर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब सड़क से दफ्तर तक पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी की किल्लत के चलते शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बुधवार को बाड़मेर स्थित PHED के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कक्ष में धरने पर बैठ गए. 

ख़बरें फटाफट

बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर जिले में गहराते पेयजल संकट को लेकर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब सड़क से निकलकर सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से जारी पानी की किल्लत के चलते शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बुधवार को बाड़मेर स्थित PHED के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कक्ष में धरने पर बैठ गए. उनका यह कदम प्रशासन पर दबाव बनाने और ग्रामीणों को शीघ्र राहत दिलाने की मंशा से उठाया गया.

पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले की हरसाणी उप तहसील में पेयजल संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन और किए गए कार्यों में सामने आई अनियमितताओं के बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को विधायक ने जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कक्ष में जमीन पर बैठकर पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया.

जल जीवन मिशन में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शनविधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन परियोजना में भारी स्तर पर अनियमितताएं की गई हैं. कई गांवों में पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा है, कहीं पानी की टंकियां बनी ही नहीं हैं तो कहीं घरों को नल कनेक्शन देने में लापरवाही बरती गई है. धरने के साथ ही हरसाणी उप तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों ने बाजार पूरी तरह बंद रखे. बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और विधायक के साथ अतिरिक्त मुख्य अभियंता के कार्यालय में धरने पर बैठ गए.

10 दिन का अल्टीमेटम, हरसाणी में हर घर नल का वादाधरने के दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसाणी में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद आज भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वीकृत लेआउट का उल्लंघन कर पाइपलाइन बिछाई गई है. करीब 4 घंटे तक चले धरने के बाद अधिकारियों की ओर से 10 दिन में ठोस कार्रवाई और समाधान का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना समाप्त कराया गया.

कुर्सी पर बैठने का आग्रह, विधायक फर्श पर डटे रहेअतिरिक्त मुख्य अभियंता परशुराम वर्मा अपने चेंबर में विधायक रविंद्र सिंह भाटी से बार-बार कुर्सी पर बैठने का आग्रह करते रहे, लेकिन विधायक नहीं माने और पूरे चार घंटे फर्श पर ही बैठे रहे. ग्रामीणों की मौजूदगी में अधिकारियों ने आगामी 10 दिन में करीब 500 घरों को नल कनेक्शन देने और अप्रैल तक हरसाणी उप तहसील को हर घर नल से जोड़ने का आश्वासन दिया, इसके बाद धरना समाप्त हुआ.

एक साल से 10 हजार की आबादी पानी को तरस रहीहरसाणी गांव के लोग पिछले एक साल से गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं. करीब 10 हजार की आबादी वाले इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों में भ्रष्टाचार, स्वीकृत लेआउट में फेरबदल और अनियमित जल आपूर्ति के आरोप लग रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, लेकिन गांव के लोगों को आज भी पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Barmer,Rajasthan

First Published :

January 07, 2026, 20:57 IST

homerajasthan

पेयजल संकट पर MLA रविंद्र भाटी का फूटा गुस्सा,दफ्तर के फर्श पर बैठकर दिया धरना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj