Water Crisis: अभी शुरुआती गर्मी, जालोर में भारी जल संकट, 1 महीने से सूखे नल, सड़क पर उतरी महिलाएं, मटका फोड़ कर उग्र प्रदर्शन

Last Updated:April 16, 2025, 18:30 IST
Water Crisis: जालोर के रेवतड़ा गांव में पानी को लेकर हालात इतने बिगड़े कि महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ा. एक महीने से नलों में पानी नहीं, प्रशासन से सिर्फ आश्वासन,और अब सब्र का बांध टूट चुका है. महिलाओं ने मटकिय…और पढ़ेंX
मटकी फोड़ कर और टायर जलाकर सड़कों पर प्रदर्शन करती महिलाएं…
हाइलाइट्स
महिलाओं ने पानी की किल्लत पर जाम किया हाईवेप्रदर्शन में जलाए गए टायर, फोड़ी मटकियांअधिकारियों ने 5-7 दिन में पानी आपूर्ति का किया वादा
जालौर. जालोर के रेवतड़ा गांव में पानी की किल्लत को लेकर हालात बिगड़ गए. पिछले करीब एक महीने से नलों में पानी नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने सायला रोड पर मोदरान और भीनमाल जाने वाले मुख्य हाईवे को जाम कर दिया.
मटकियां फोड़ कर प्रशासन का किया विरोध यह प्रदर्शन तीन घंटे तक चला. महिलाएं सड़कों पर खाली मटकियां लेकर बैठ गईं, टायर जलाए गए और नारेबाजी की गई. विरोध इस कदर बढ़ा कि गुस्साई महिलाओं ने सड़कों पर मटकियां फोड़ कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया.
खरीदकर पीना पड़ रहा पानी स्थानीय निवासी खुशबू राजपुरोहित ने लोकल 18 को बताया कि गांव में पिछले एक महीने से पानी की किल्लत हो रही है. गर्मी में पानी की बहुत जरूरत रहती है लेकिन यहां पीने तक को पूरा पानी नहीं आ रहा है, हर किसी को मीठा पानी खरीदने के लिए 800 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि अन्य उपयोग के लिए फीका पानी 500 से 600 रुपये में मंगवाना पड़ रहा है.
जलदाय विभाग से शिकायत, मिला केवल आश्वासनकई बार जलदाय विभाग से शिकायत की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले. ग्रामीणों ने बताया कि रेवतड़ा और आस-पास के गांवों में नलों में एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि अब अगर उनकी इस समस्या का हल नहीं हुआ तो उच्च अधिकारियों तक अपनी समस्या लेकर जाएंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
5 से 7 दिन में पानी की आपूर्ति बहाल करने का वादागर्मी बढ़ते ही संकट और गंभीर हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि पानी के कारण घरों में झगड़े होने लगे हैं. महिलाओं का कहना था कि हम रोज़ाना पानी के लिए जूझ रहे हैं और प्रशासन केवल वादे कर रहा है.प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की. अंततः अधिकारियों ने 5 से 7 दिन में पानी की आपूर्ति बहाल करने का वादा किया, तब जाकर करीब साढ़े 7 बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ और सड़क खुलवाई गई. इस बीच, करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं और ट्रैफिक पूरी तरह थम गया.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 18:30 IST
homerajasthan
जालोर में जल संकट गहराया: 1 महीने से सूखे नल, सड़क पर उतरी महिलाएं, मटका फोड़ प्रदर्शन…