Rajasthan
Water Supply Department Drinking water supply Plan | 24 फरवरी से तीन दिन पानी बंद, गर्मी में बीसलपुर से मिलेगा 100 एमएलडी ज्यादा पानी
जयपुरPublished: Feb 23, 2023 01:16:07 pm
Drinking water supply Plan : राजधानी में 24 फरवरी से तीन दिन के लिए बीसलपुर से पानी नहीं आएगा। जलदाय विभाग ने 24 से 26 फरवरी तक करीब 48 घंटे का शटडाउन लिया है। 27 फरवरी को पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगा।
24 फरवरी से तीन दिन पानी बंद, गर्मी में बीसलपुर से मिलेगा 100 एमएलडी ज्यादा पानी
जयपुर। राजधानी में 24 फरवरी से तीन दिन के लिए बीसलपुर से पानी नहीं आएगा। जलदाय विभाग ने 24 से 26 फरवरी तक करीब 48 घंटे का शटडाउन लिया है। शहर में 27 फरवरी को पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगा। इस दौरान सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट का काम होगा। इसके साथ ही बीसलपुर सिस्टम के जरूरी रखरखाव और रेनवाल में नवनिर्मित पंप हाउस के मुख्य पाइप लाइन के मिलान जैसे काम किए जाएंगे।