WATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR HIGH RESERVOIR – Water supply department बंधा बस्ती में 15 लाख लीटर का बनेगा उच्च जलाशय

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की बंधा बस्ती सहित आसपास की कई कॉलोनियों में अगले साल प्रेशर से पानी उपलब्ध होगा। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) के वार्ड 18 व 19 के अलावा 23,55,56 की करीब 50 हजार की आबादी को इससे फायदा मिलेगा। बंधा बस्ती में 15 लाख लीटर के उच्च जलाशय (High Reservoir) का स्थानीय विधायक महेश जोशी ने शिलान्यास किया। जलदाय विभाग (Water supply department) इस पर करीब 925.57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Water supply department बंधा बस्ती में 15 लाख लीटर का बनेगा उच्च जलाशय
— स्थानीय विधायक महेश जोशी ने टंकी निर्माण का किया शिलान्यास
जयपुर। हवामहल विधानसभा क्षेत्र की बंधा बस्ती सहित आसपास की कई कॉलोनियों में अगले साल प्रेशर से पानी उपलब्ध होगा। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) के वार्ड 18 व 19 के अलावा 23, 55, 56 की करीब 50 हजार की आबादी को इससे फायदा मिलेगा। बंधा बस्ती में 15 लाख लीटर के उच्च जलाशय (High Reservoir) का स्थानीय विधायक महेश जोशी ने शिलान्यास किया। जलदाय विभाग (Water supply department) इस पर करीब 925.57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
जलदाय विभाग के एसई अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2020-21 के तहत बन्धा बस्ती क्षेत्र में 15 लाख लीटर के उच्च जलाशय का निर्माण किया जाएगा। यह जलाशय करीब 20 मीटर उंचाई पर होगा। इसके बनने के बाद बन्धा बस्ती, राणा कॉलोनी, नायक बस्ती, पंचमुखी हनुमान कॉलोनी, पेन्टर कॉलोनी, गोल टिबा, पर्वतीय कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, चांदमारी बट्ट आदि में प्रेशर से पानी आएगा। वहीं इसके साथ ही करीब 15 किलोमीटर में नई लाइन डलेगी, जिससे क्षेत्र लोगों की प्रदूषण व कम दबाव पानी की शिकायतों का निराकरण हो सकेगा। यह काम अगले साल 28 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।