Jaisalmer News: अचानक गायब हुए 2 मासूम भाई, फिर तालाब में तैरते मिले चोट लगे शव, देखकर सुधबुध खो बैठे परिजन

जैसलमेर. जैसलमेर के कोतवाली थाना इलाके में दो मासूम भाइयों के शव पड़ोसी के पानी के टांके (टंकी) में तैरते मिलने से वहां सनसनी फैल गई. ये दोनों भाई शनिवार को सुबह घर से लापता हो गए थे. परिजन उन्हें दिनभर ढूंढते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था. परिजनों ने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उनका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शहर की बबर मगरा कच्ची बस्ती निवासी दो सगे भाइयों शौकत खान और पीर बक्स के बेटे आदिल (6) तथा हुसनैन (10) शनिवार को सुबह घर से अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने उनको दिनभर अपने रिश्तेदारों और परिचितों समेत अन्य संभावित स्थानों पर तलाश किया था. लेकिन रात तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार को सुबह दोनों मासूम बच्चों के शव पड़ोसी के घर में बने पानी के टांके में तैरते मिले.
दोनों बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैंबच्चों के शव को देखकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल दोनों बच्चों के शवों को टांके से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयाना किया. दोनों बच्चों के शवों पर चोट के निशान हैं. एक बच्चे के गले और दूसरे के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को जैसलमेर के श्रीजवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
परिजनों ने लगाया हत्या का शव फेंकने का आरोपपुलिस मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की हत्या की गई है या फिर वे किसी हादसे के शिकार हुए हैं. परिजनों ने बच्चों की हत्या कर शवों को टांके में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. बच्चों के परिवार का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है. उनकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं है. बहरहाल बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।. वहीं बच्चों के शव पानी के टांके में मिलने की सूचना से इलाका का हर कोई शख्स हैरान है.
FIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 10:22 IST