Rajasthan
मतदाताओं ने सहानुभूति पर लगाई मुहर, तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजन जीते Rajasthan News- Jaipur News- Rajasthan assembly by-election-Congress wins in Sahada and Sujangarh- BJP in Rajsamand


सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद की सीट तीनों विधायकों के निधन से खाली हुई थी. मतदाताओं ने अब उन्हीं के परिजनों को जिताया है.
Rajasthan assembly by-election : प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के परिणाम पूर्व की भांति रहे हैं. सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. वहीं बीजेपी ने भी राजसमंद को अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया है. तीनों प्रत्याशी सहानुभूति की लहर पर सवार होकर विधानसभा पहुंच गये हैं.
जयपुर. राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा, चूरू जिले की सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट के लिये हुये उपचुनाव (Rajasthan assembly by-election) में मतदाताओं ने दिवंगत विधायकों के परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति (Sympathy) दिखाई है. मतदाताओं ने तीनों ही स्थानों पर दिवंगत विधायकों के परिजनों को समर्थन देकर उनके परिवारों के वर्चस्व को कायम रखा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के गढ़ों को नहीं भेद पाये. राजसमंद सीट पहले भी बीजेपी और सुजानगढ़ तथा सहाड़ा कांग्रेस के पास थी. हालांकि अभी तक प्रत्याशियों की जीत की आधाकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उनको मिले मत और प्रतिद्वंदी से मतों का अंतर जीत पर मुहर लगा चुका है.