water supply in Vidhyadhar Nagar | विद्याधर नगर-बृज विहार और निर्मल विहार में बनेंगी पानी की टंकियां,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया भूमि पूजन

जयपुरPublished: Jan 21, 2024 11:53:58 pm
बृज कॉलोनी, निर्मल विहार को मिलेगा बीसलपुर का पानी
जयपुर. उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर से विधायक दिया कुमारी ने रविवार को विद्याधर नगर के वार्ड-6 की बृज कॉलोनी और वार्ड-12 की निर्मल विहार में 20 करोड़ की लागत वाली टंकी निर्माण की दो पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर है। सरकार बनते ही हमने जो वादे जनता से किए उन पर काम शुरू कर दिया है। बृज कॉलोनी और निर्मल विहार में टंकी निर्माण पूरा होने पर 90 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। उन्होंने जलदाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22.5 लाख लीटर क्षमता की टंकियों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। टंकियों के निर्माण के साथ ही बृज काॅलोनी और निर्मल विहार में नया पेयजल वितरण तंत्र भी बिछेगा। इससे पेयजल उपभोक्ताओं को दूषित पानी आने की परेशानी से बचाया जा सकेगा। दोनों टंकियों का निर्माण अगस्त-2025 में पूरा होगा