बदल गया है आपके इलाके में वाटर सप्लाई का टाइम, जान लें कब से कबतक आएगा, कहीं बिन पानी रह ना जाएं
पीएचईडी ने जयपुर में बड़े पैमाने पर जलापूर्ति के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. यह बदलाव बुधवार यानि कल से लागू होगा. शहर के इलाकों में सुबह 3.30 बजे शुरू होने वाली जलापूर्ति 23 अक्टूबर से सुबह 5 बजे से शुरू होगी. किन किन इलाकों में किस वक्त से लेकर कब तक पानी आएगा, इसकी पूरी लिस्ट आपको हम बताने जा रहे हैं.
सप्लाई का पानी अब झालाना बाईपास में बने नए पंपहाउस से सप्लाई किया जाएगा. इसके अलावा PHED ने रामनिवास बाग पंपहाउस से भी पानी की सप्लाई का टाइमिंग चेंज करने का फैसला किया है. पानी के सप्लाई का समय बुधवार से बदल जाएगा. अलग-अलग एरिया में इसका टाइम अलग रखा गया है. अगर सही समय का पता आपको नहीं चलेगा तो कहीं आप बिना पानी के ना रह जाए.
ऐसा होगा टाइम टेबलजयपुर रीजन 2 के चीफ इंजीनियर सुधांशु दीक्षित ने बताया कि 23 अक्टूबर से चौकड़ी पुरानी बस्ती और चौकड़ी तोपखाना में सुबह पांच बजे से 6:56 तक पानी की सप्लाई की जाएगी. वहीं हुजरि में 7:15 से 8:49 तक, गंगापोल में सुबह 9:15 से 10:25 तक और मोदीखाना में सुबह 11 बजे से 12:10 तक पानी दिया जाएगा. इसके अलावा रामचंद्र इलाके में दोपहर को 3 बजे से 3:49 तक, घाट गेट में 4:10 से 5:06 तक, बस बदनपुरा, नरवर पूरी, सूरज कॉलोनी, दीवान कॉलोनी और पंजाबी कॉलोनी में 5:20 से 6:40 तक पानी की सप्लाई की जाएगी.
कई इलाकों में अपडेट हुई टाइमिंगइन इलाकों के अलावा हीरा की मोरी, एचआर कॉलोनी, ज़िआउद्दीन कॉलोनी, शिकारियों की मोरी, सईद कॉलोनी और फाज़िल शाह कॉलोनी में शाम को 7 बजे से 8:15 तक पानी की सप्लाई की जाएगी. अमानीशाह पंपहाउस से भी पानी की सप्लाई का टाइमिंग बदल दिया गया है. यहां हाजी कॉलोनी, खेत्री हाउस, माली कॉलोनी, नेहरू नगर, श्रीराम कॉलोनी, खाटीवड़ा, बापू कॉलोनी संसार चांद रोड, स्टेशन रोड में सुबह 8:15 से 9:15 तक पानी की सप्लाई की जाएगी.
Tags: Jaipur news, Rajasthan water crisis, Water Resources
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 14:09 IST