जय भानुशाली-माही विज का तलाक तय, बेटी तारा की परवरिश साथ

Last Updated:January 04, 2026, 15:30 IST
जय भानुशाली और माही विज 15 साल बाद अलग हो रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी है. दोनों ने जॉइंट पोस्ट में लिखा वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और दोनों में से कोई भी इस तलाक का विलेन नहीं है. कपल ने कहा कि वो पति-पत्नी के तौर पर अलग हो रहे हैं, लेकिन वो साथ मिलकर अपने बच्चों की परवरिश करते रहेंगे.
ख़बरें फटाफट
जय भानुशाली और माही विज का तलाक हो गया है,
नई दिल्ली. जय भानुशाली और माही विज काफी समय से अपने तलाक को लेकर खबरों में थे. कपल काफी लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहा था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कयास लग रहे थे कि शायद दोनों अब अलग होने जा रहे हैं. लंबे कयासों और अटकलों के बाद आज आखिरकार जय भानुशाली और माही विज ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे कंफर्म कर दिया है. 15 साल तक शादीशुदा रहने के बाद अब कपल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी है.
इंस्टाग्राम पर कपल ने अपने तलाक को कंफर्म करते हुए एक लंबा सा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वो 15 साल बाद अपनी राहें अलग कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी बेटी तारा की परवरिश साथ मिलकर करेंगे. कपल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में लिखते हैं, ‘आज हम जिंदगी के सफर में अलग होने का फैसला कर रहे हैं, लेकिन फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. शांति, विकास, दयालुता और इंसानियत हमेशा हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम वादा करते हैं कि हम सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त और जो भी जरूरी होगा, वही बनेंगे, ताकि उनके लिए सही कर सकें’.
जय-माही ने शेयर किया पोस्ट
जय-माही का पोस्ट
जय-माही ने कंफर्म किया तलाक
वो आगे लिखते हैं, ‘भले ही हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं, लेकिन इस कहानी में कोई विलेन नहीं है. हम दोनों में से किसी की गलती नहीं है और इस फैसले से कोई नकारात्मकता नहीं जुड़ी है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले, कृपया जान लें कि हमने ड्रामा के बजाय शांति और सबसे ऊपर मानसिक संतुलन को चुना है.’
साथ में करेंगे बच्चों की परवरिश
एक्स कपल ने आखिरकार लिखा कि वो अलग होने के बाद भी एक-दूजे का पूरा सम्मान करते रहेंगे. वो लिखते हैं, ‘एक-दूसरे का साथ देंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे. आपसी सम्मान के साथ, हम आपसे भी सम्मान, प्यार और दयालुता की उम्मीद करते हैं, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं.’
15 साल बाद टूटी शादी
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी. कपल 15 साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहा था. दोनों की एक बेटी तारा है और उन्होंने अपने दोनों बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया है.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 15:30 IST
homeentertainment
जय भानुशाली-माही विज का टूटा रिश्ता, 15 साल बाद अलग हुईं राहें



