Rajasthan

राइट टू हेल्‍थ बिल: प्रदर्शनकारी डॉक्‍टरों पर सख्‍ती बरत सकती है सरकार, आंदोलन को और उग्र करने की प्‍लानिंग

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी हॉस्पिटल चौथे दिन भी बंद रहे. आंदोलनकारी डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल के बाहर आरएमसी रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जलाईं. डॉक्‍टरों ने आईएमए से समर्थन मांगा और शाम होने तक चिकित्सा जगत से जुड़े तमाम संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए आंदोलन को और उग्र करने का ऐलान किया. अब तक सरकार और आंदोलनकारी डॉक्टरों के बीच किसी भी तरह की वार्ता की कोई गुंजाइश की संभावना नहीं दिख रही है.

निजी चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन का आगाज एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर आरएमसी रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जलाकर किया. आंदोलनकारी चिकित्सक जब गहलोत सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे, उस वक्त एसएमएस मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में चिकित्सक गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. रेजीडेंटस के स्ट्राइक पर चले जाने से चिकित्सा सेवाओं पर बुरा असर पड़ा, मगर डयूटी पर तैनात डॉक्टरों ने हालात काबू में होने का दावा किया है.

हड़ताल के कारण करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
एसएमएस अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल बंद होने से मरीजों का भार लगातार बढ रहा है. साथ ही रेजीडेंट डॉक्‍टरों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा सेवाओं को ठीक से चलाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि, उन्‍होंने हालात के नियंत्रण में होने का दावा किया. उन्‍होंने कहा कि गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. सह प्रभारी डॉक्टर बीपी मीना ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्‍टर की हड़ताल का असर है, पर हम गंभीर मरीजों को हर हाल में बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

आपके शहर से (जयपुर)

  • Rajasthan Election: क्‍या रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव साबित होंगे डार्क हॉर्स, CM फेस की रेस में हुए शामिल

    Rajasthan Election: क्‍या रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव साबित होंगे डार्क हॉर्स, CM फेस की रेस में हुए शामिल

  • राजस्थान: किसानों के लिए बिजली हुई फ्री, अब आएगा शून्य बिल, 2000 यूनिट मिलेगी मुफ्त में

    राजस्थान: किसानों के लिए बिजली हुई फ्री, अब आएगा शून्य बिल, 2000 यूनिट मिलेगी मुफ्त में

  • Who is Amritpal Singh: विदेश भागने की फ़िराक में Amritpal Singh, पुलिस ने जारी किया Look Out Notice

    Who is Amritpal Singh: विदेश भागने की फ़िराक में Amritpal Singh, पुलिस ने जारी किया Look Out Notice

  • राजस्थान: कांग्रेस के पार्षदों में जूतम पैजार, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, जानें कहां हुआ ये सब

    राजस्थान: कांग्रेस के पार्षदों में जूतम पैजार, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, जानें कहां हुआ ये सब

  • Sangit Ragi ने Rahul Gandhi को अज्ञानी और अशिक्षीत क्यों कहा? | PM Narendra Modi | Breaking News

    Sangit Ragi ने Rahul Gandhi को अज्ञानी और अशिक्षीत क्यों कहा? | PM Narendra Modi | Breaking News

  • Doctors Protest: प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन, इलाज के लिए परेशान हुए मरीज और उनके परिजन

    Doctors Protest: प्रदेशभर में डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन, इलाज के लिए परेशान हुए मरीज और उनके परिजन

  • Amritpal Singh के आने से India-Pakistan Border पर ये हो रहा था? | Punjab Police | News18 Rajasthan

    Amritpal Singh के आने से India-Pakistan Border पर ये हो रहा था? | Punjab Police | News18 Rajasthan

  • SHO के कहने पर ASI ने ली रिश्‍वत, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, अब दोनों पहुंचे जेल

    SHO के कहने पर ASI ने ली रिश्‍वत, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, अब दोनों पहुंचे जेल

  • रेलवे की इस योजना से 10वीं पास बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपये, बस 15 दिनों की करनी होगी ट्रेनिंग

    रेलवे की इस योजना से 10वीं पास बेरोजगार कमा सकते हैं हजारों रुपये, बस 15 दिनों की करनी होगी ट्रेनिंग

  • Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri ने Assam CM Himanta Biswa Sarma को बताया हिन्दू शेर

    Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri ने Assam CM Himanta Biswa Sarma को बताया हिन्दू शेर

  • Karauli Weather: करौली में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ रिमझिम बारिश, तापमान 14 डिग्री तक पहुंचा

    Karauli Weather: करौली में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ रिमझिम बारिश, तापमान 14 डिग्री तक पहुंचा

राइट टू हेल्थ बिल का A to Z: जनता को क्या मिलेंगे फायदे और डॉक्टर क्यों कर रहे हैं इसका विरोध? 

एक बार फिर खटखटाएंगे राजभवन का दरवाजा
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारी डॉक्‍टरों ने कुछ मिनटों के लिए जेएलएन मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टरों को समझाइश देकर वहां से हटा दिया. गुस्साए निजी चिकित्सकों ने इसके बाद जेएमए का रुख किया और दिन भर आगे की रणनीति बनाने के लिए कई बैठकें की गईं. इसमें तय हुआ कि आंदोलनकारी डॉक्टर एक बार फिर राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे. उनका मानना था कि बिल भले ही विधानसभा से पारित हुआ है, मगर गर्वनर जब तक इस पर दस्तखत नहीं करेंगे ये अमल में नहीं आ सकेगा.

सभी संगठनों को साथ लाने का संकल्प
आईएमए के साथ निजी चिकित्सकों की ऑनलाइन मैराथन बैठक हुई, जिसमें प्रदेश की गहलोत सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की रणनीति पर मंथन कर आंदोलन को देशव्यापी बनाने पर चर्चा की गई. उनका कहना है कि सरकार जब तक आरटीएच पर डॉक्टरों के साथ बैठक कर कोई समाधान नहीं निकालेगी तब तक निजी चिकित्सालय पूरी तरह बंद रहेंगे. डॉक्टरों ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो आंदोलन में एकजुटता बनाए रखेगी और सरकार के किसी भी दबाव का मुकाबला करने के लिए यही कमेटी लगातार रणनीति बनाएगी. चर्चा में नर्सिंग, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथैरेपी, हौम्योपैथी और आयुर्वेद से जुड़े संगठनों को भी साथ लेने का संकल्प लिया गया है. आंदोलनकारियों का कहना था कि सरकार प्रदेश में इस कानून के जरिए निजी अस्पतालों पर इंस्पेक्टर राज लागू करना चाहती है. गन प्वाइंट पर चिकित्सक आखिर कैसे इलाज कर पायेगा. चिकित्सकों को कहीं अपील का अधिकार ही नहीं रहेगा तो वो कैसे अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे.

सरकार कर सकती सख्ती
बहरहाल सरकार और निजी चिकित्सकों के बीच टकराव के हालात जारी हैं. निजी अस्पतालों के दरवाजे मरीजों के लिए बंद हैं तो रेजीडेंटस के आंदोलन का हिस्सा बन जाने से चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह चरमरा रही हैं. इमरजेंसी मरीजों को ही सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल रहा है, मगर रूटीन ऑपरेशन टालने पड़ रहे हैं. ऐसे में कोई बीच का रास्ता नहीं निकाला गया और आंदोलन लंबा चला तो न जाने कितने मरीजों को इसकी कीमत जान की बाजी लगाकर चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में सरकार आंदोलनकारी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकती है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj