Waterfalls in the desert after the rain rain waterfalls flowed like this in Barmer

बाड़मेर. अकाल और सूखे की वजह से पहचानी जाने वाली मरुभूमि में मानसून के सुखद रंग देखने को मिल रहे है. दो दिन से चल रही मूसलाधार बरसात के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के जसाई, बाड़मेर शहर, चौहटन, गोमरख धाम, रडवा, चौहटन और बालेरा में झरने बहने लगे है. लोग भी इन जगहों पर जाकर ना केवल इन झरनों का बल्कि गोठ का लुत्फ उठा रहे है.
बाड़मेर में मानसून की बारिश ने आने काफी देर की लेकिन जब वह आई है तो जमकर आई है. मानसूनी बारिश ने बाड़मेर में रिकॉर्ड तोड़ दिए है जिसके चलते जगह जगह पहाड़ों से झरने बह रहे है. बाड़मेर के आधा दर्जन इलाके इन दो दिनों में पिकनिक स्पॉट बने नजर आ रहे है.
सावन में आयोजित होने वाली खाने की गोठ का आयोजन यहां होने लगा है. अच्छी बरसात के बाद खेतिहरों ने भी अपने खेत जोत लिए है और सुकाल के चलते अच्छी फसल की उम्मीदें परवान पर है.
बाड़मेर जिले में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो गुड़ामालानी में सर्वाधिक 89 एमएम और सबसे कम नोखड़ा में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बाड़मेर में 55 एमएम, बाड़मेर ग्रामीण में 55 एमएम, चौहटन में 29 एमएम, शिव में 17 एमएम, धोरीमन्ना में 55 एमएम, रामसर में 73 एमएम, गुडामालानी में 89 एमएम, नोखड़ा में 13 एमएम, सेड़वा में 43 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने रविवार को भी बाड़मेर-बालोतरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमे 100 एमएम तक बारिश दर्ज की जा सकती है. बाड़मेर शहर के आसपास के इलाकों में तेज बारिश के बाद झरने पिकनिक स्पॉट बन गए है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 10:11 IST