बयाना में तरबूज, खरबूजा, ककड़ी की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ी, मात्र 3 महीने में जबरदस्त कमाई

Last Updated:April 13, 2025, 23:54 IST
भरतपुर के बयाना क्षेत्र में तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की खेती जोरों पर है. किसान कलीम खान समेत कई किसान आधुनिक तकनीकों से खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी और रोजगार के अवसर बढ़े हैं.X
कई बीघा में फैली खेती
हाइलाइट्स
बयाना में तरबूज, खरबूजा, ककड़ी की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ी.आधुनिक तकनीकों से खेती कर रहे किसान, रोजगार के अवसर भी बढ़े.ड्रिप सिंचाई प्रणाली और जैविक खादों से उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ी.
भरतपुर : भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में गर्मियों का मौसम आते ही तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की खेती पूरे जोर-शोर से की जा रही है. खासतौर पर गांव अलापुरी, सिकंदरा और समोगर में किसान बड़े पैमाने पर इन गर्मी के फलों की खेती कर रहे हैं. इन क्षेत्रों की सैकड़ों बीघा भूमि पर तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की फसलें हो रही है, जिससे न केवल किसानों की आमदनी में इजाफा हो रहा है. बल्कि आसपास के बाजारों में भी ताजे और पौष्टिक फल आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.
किसान कलीम खान जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि वह हर साल बयाना क्षेत्र में खेतों को लीज पर लेकर गर्मियों के सीजन में तरबूज खरबूजा और ककड़ी की खेती करते हैं. उनके अनुसार जैसे ही गर्मी बढ़ती है. इन फलों की मांग में भी तेजी आ जाती है. बाजारों में इनकी अच्छी कीमत मिलने से किसानों को बेहतर मुनाफा हो जाता है. किसान बताते हैं कि हमारी आमदनी का जरिया फिक्स नहीं रहता जिस आधार से हम मेहनत करते हैं. इस आधार से हमें इसका मुनाफा मिल जाता है.
बयाना की मिट्टी और यहां की जलवायु तरबूज, खरबूजा और ककड़ी जैसी फसलों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. यही वजह है कि हर साल यहां की उपज बेहतर होती जा रही है. किसान अब पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपना रहे हैं. ड्रिप सिंचाई प्रणाली और जैविक खादों के उपयोग से उत्पादन में गुणवत्ता भी बढ़ रही है और जल की बचत भी होती है. इस क्षेत्र में तरबूज, खरबूजा और ककड़ी की खेती ने न सिर्फ किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है.
बल्कि आसपास के गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ाए हैं. खेतों में मजदूरों को नियमित काम मिल रहा है और फल व्यापार से जुड़े लोग भी इससे लाभ कमा रहे हैं. गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाले ये फल स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं. उत्तर प्रदेश के किसान बयाना मे मेहनत और नई तकनीकों के दम पर अपनी फसलों की गुणवत्ता को लगातार बेहतर बना रहे हैं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 23:54 IST
homerajasthan
बयाना में तरबूज, खरबूजा, ककड़ी की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ी…