WAVES 2025: मुंबई में पीएम मोदी ने ‘मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया

Last Updated:May 01, 2025, 20:50 IST
Waves 2025: मुंबई में ‘विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ पीएम मोदी ने किया. ये आयोजन 1 मई से 4 मई तक यानी चार दिन तक चलेगा. जो इस वक्त जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो…और पढ़ें
वायरल हो रही फोटो
हाइलाइट्स
WAVES 2025 का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.शाहरुख, आमिर, अक्षय, रणबीर, आलिया ने बिखेरा जलवा.मुंबई में 1 से 4 मई तक चलेगा WAVES 2025.
नई दिल्ली. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और एसएस राजामौली समेत इ़ंडस्ट्री के कई दिग्गज यहां एक साथ नजर आए. दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता WAVES 2025 के समारोह में पहली लाइन में ही बैठे थे और फैंस अपने पसंदीदा सितारों को एक साथ देखकर बहुत एक्साइटेड होते नजर आए.
जैसे ही WAVES 2025 की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, उद्घाटन समारोह की एक खास फोटो ने सबका ध्यान खींचा. समारोह की पहली लाइन बॉलीवुड सितारों से भरी हुई थी, फैंस को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों को एक साथ बैठा देखना बहुत पसंद आया होगा. उनकी फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पानी के बाद भारतीय गानों के लिए भी तरसेंगे पाकिस्तानी, बिलबिलाए शहबाज शरीफ अब चिंदी-चोरी पर उतरे
पीली साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं हेमा मालिनीअनुपम खेर और शाहरुख खान के बीच बैठी हेमा मालिनी पीले साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शाहरुख खान और अनुपम खेर काले टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे. रणबीर कपूर ने हरे बंधगला और काले पैंट पहने थे.वहीं रणबीर के बगल में बैठी आलिया भट्ट गुलाबी और नारंगी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं. जबकि दूसरी ओर अक्षय कुमार ग्रे कोट और मैचिंग पैंट में डैशिंग लग रहे थे, एसएस राजामौली ने काले शर्ट और खाकी पैंट पहनी थी. वहीं, आमिर खान ऑल-ब्लैक पहनावे में हैंडसम लग रहे थे.