National

‘पश्चिम बंगाल में हम 33 तो देशभर में 17 फीसद…’, मुसलमानों पर ममता के मंत्री ने कहा कुछ ऐसा, मच गया बवाल – Mamata Banerjee Cabinet Minister Firhad Hakim Muslim Statement Create Controversy What He Said

कोलकाता. मुस्‍ल‍िमों को लेकर अक्‍सर ही नेताओं की ओर से बयानबाजी की जाती रहती है. अब एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के एक कैबिनेट मंत्री ने ऐसी बात कही है, जिससे बंगाल की राजनीति में बवाल मच गया है. ममता बनर्जी कैबिनेट में राज्‍य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि मुसलमानों को उस पोजिशन को हासिल करने की दिशा में काम करने की जरूरत है, जहां से उनकी बातों को लोग ऑटेमेटिकली सुनना और समझना शुरू कर देंगे. इस तरह न्‍याय और विकास की उनकी मांग पूरी हो सकेगी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की आबादी 33 फीसद है, जबकि देशभर में 17 प्रतिशत मुसलमान हैं. मंत्री हाकिम ने आगे कहा कि हमें कैंडललाइट रैलियां निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

पश्चिम बंगाल के नगर निकाय और श‍हरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम शुक्रवार को अल्‍पसंख्‍यक छात्रों के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने मुसलमानों को लेकर कई बातें कहीं. मंत्री हाकिम ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हम 33 फीसद हैं, जबकि भारत में हमारी आबादी 17 फीसद है. संख्‍या के लिहाज से हम अल्‍पसंख्‍य हो सकते हैं, लेकिन अल्‍लाह के करम से हम इतने सशक्‍त हो सकते हैं कि हमें न्‍याय के लिए कैंडललाइट रैलियां निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हमलोग इस पोजिशन में होंगे जहां हमारी आवाज को ऑटोमेटिकली सुना जाएगा. साथ ही न्‍याय की हमारी मांग भी पूरी होगी.’

दिल्‍लीवालों की आएगी मौज, DDA का मेगा प्‍लान, 450 एकड़ में धरती पर ‘स्‍वर्ग’, जानकर दिल हो जाएगा खुश

ज्‍यूडिशियरी पर कही बड़ी बातमंत्री फिरहाद हाकिम ने छात्रों के कार्यक्रम में ज्‍यूडिशियरी में मुस्लिमों के प्रतिनिधित्‍व का मुद्दा भी उठाया. उन्‍होंने कहा कि न्‍यायपालिका में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्‍व अभी भी काफी कम है. उन्‍होंने इस मौके पर कलकत्‍ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम जजों का उल्‍लेख किया. मंत्री हाकिम ने आगे कहा कि कड़ी मेहनत से इस गैप को भरा जा सकता है. न्‍यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उनका यह भाषण वायरल हो गया है, जिसकी स्‍वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. मंत्री हाकिम ने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय और अन्‍य के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया, ताकि देश की प्रगति हो सके.

बीजेपी ने बोला हमलापश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम के वायरल भाषण पर बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के मंत्री पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश और देश को मुस्लिम बहुल बनाने की सलाह दे रहे हैं. अमित मालवीय ने X पर पोस्‍ट लिखकर कहा, ‘कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने इससे पहले गैरमुस्लिमों को दुर्भाग्‍यशाली बताते हुए अपनी मंशा साफ कर दी थी. उन्‍होंने हिन्‍दुओं को इस्‍लाम में परिवर्तित कराने के लिए दावत-ए-इस्‍लाम को भी सही ठहराया था. अब वह दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के साथ ही भारत भी जल्‍द ही मुस्लिम बहुल आबादी वाला हो जाएगा.’

Tags: Kolkata News, Mamata Bannerjee, West bengal news

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 22:27 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj