World
Pakistan home minister Rana Sanaullah threatens Imran Khan | पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दी इमरान खान को गिरफ्तारी की धमकी, जानिए वजह

जयपुरPublished: Jul 22, 2023 11:22:35 am
Rana Sanaullah Threatens Imran Khan: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हाल ही में इमरान खान को धमकी दी है। क्या है यह धमकी और क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Rana Sanaullah threatens Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम पद की कुर्सी गंवाने के बाद से ही मुश्किलों से घिरे हैं। भले ही उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले और तोशखाना मामले में राहत मिल गई है, पर फिर भी इमरान के कंधों पर अभी भी मुसीबतों का बोझ कम नहीं हुआ है। पाकिस्तान की सरकार और आर्मी, दोनों के लिए इमरान इस समय सबसे बड़ा निशाना हैं। आए दिन इमरान की पीटीआई पार्टी और उनके खिलाफ कुछ न कुछ एक्शन लिया जाता रहता है। हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान को धमकी दी है।