‘हम फिल्मी परिवार से आते हैं लेकिन शाहरुख…’ सलमान-शाहरुख-आमिर के बीच दिखा याराना, एक दूसरे को बताया फैमिली

Last Updated:October 18, 2025, 07:49 IST
शाहरुख, आमिर और सलमान को एक साथ एक ही मंच पर देखना फैंस का सपना है. रियाद के जॉय फोरम ने आखिरकार फैंस का ये सपना सच कर दिया. इस प्लेटफॉर्म पर ये तीनों खान जमकर एक-दूसरे की तारीफ करते दिखे खासकर शाहरुख की. इस साल नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले किंग खान पर सबने खूब प्यार बरसाया. आमिर, सलमान और शाहरुख एक साथ एक मंच पर नजर आए.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में अगर किसी चीज़ को सबसे बड़ा इवेंट कहा जाए तो वो है तीनों खान — शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का एक साथ मंच साझा करना. हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय फोरम (Joy Forum) में जब ये तीनों सुपरस्टार एक ही मंच पर नजर आए, तो फैंस के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा पल था. दशकों से इंडस्ट्री पर राज करने वाले इन तीनों सितारों को एक साथ देखना अपने आप में एक ऐतिहासिक लम्हा बन गया.
जॉय फोरम में जब तीनों खानों ने मंच संभाला, तो माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. वहां मौजूद दर्शक अपने चहेते सितारों को एक साथ देखकर रोमांचित हो उठे. तीनों स्टार्स ने न सिर्फ एक-दूसरे की तारीफ की, बल्कि एक-दूसरे के साथ अपनी दोस्ती और भाईचारे को भी खुलकर दिखाया.
सलमान खान ने बांधे शाहरुख की तारीफों के पुल
सलमान खान ने मंच पर बोलते हुए कहा, ‘मैं और आमिर खान तो फिल्मी परिवार से हैं, लेकिन शाहरुख खान दिल्ली से हैं, जो एक नॉन-फिल्म बैकग्राउंड से आते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है.’ सलमान की यह बात सुनते ही शाहरुख खान मुस्कुराए और मज़ाकिया अंदाज में बोले, ‘आमिर का परिवार भी मेरा परिवार है, सलमान का परिवार भी मेरा परिवार है, तो मैं भी फिल्म इंडस्ट्री के परिवार से ही हूं.’ इस पर वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.
Salman Khan: Aamir Khan comes from a film background, so do I. But SRK didn’t. He came from Delhi and still made it big.
Shah Rukh Khan: I also come from a film family. Salman’s family is my family, Aamir’s family is my family. pic.twitter.com/YDwofdLqq4