National

सिर्फ 20 मिनट का फासला, हमने मुड़कर नहीं देखा… पहलगाम आतंकी हमले से कैसे बच निकला महाराष्ट्र का एक परिवार

Last Updated:April 23, 2025, 02:53 IST

Pahalgam Terrorist Attack: आतंकवादियों ने 22 अप्रैल की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थ…और पढ़ेंसिर्फ 20 मिनट का फासला... पहलगाम हमले से कैसे बच निकला महाराष्ट्र का एक परिवार

महाराष्ट्र के एक शख्स ने बताया कि कैसे वह आतंकी हमले से बचने में सफल रहे.

पहलगाम. सिर्फ 20 मिनट का फासला और इसी से उनकी जान बच गई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बच निकलने वाले महाराष्ट्र के एक परिवार ने यह बात बताई. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में ज्यादातर टूरिस्ट हैं. यह पिछले कई सालों में नागरिकों पर किया गया सबसे बड़ा हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम के इस “घिनौने कृत्य” की निंदा की है, जो श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है, और हमलावरों को “न्याय के कटघरे में लाने” का वादा किया है. दुनिया के कई देशों ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है.

नागपुर से आए व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “यह घटना तब हुई जब हम उस जगह से बस निकले ही थे. हम काफी देर तक गोलियों की आवाज सुनते रहे. हर कोई वहां से भागने की कोशिश कर रहा था. हम असली जगह से 20 मिनट की दूरी पर थे. हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि हम बस वहां से निकलना चाहते थे.” आदमी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ भागते हुए कहा कि एग्जिट गेट बहुत छोटा था, केवल 4 फीट, और वहां बहुत सारे लोग थे. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी पत्नी और बेटे की सुरक्षा की चिंता थी. मेरी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया.”

#WATCH | Anantnag, J&K | A tourist couple from Maharashtra’s Nagpur who were present at the spot of the terrorist attack on tourists in Pahalgam, say, “This incident happened when we had just left the place of the incident. We could hear the sound of firing for a long time.… pic.twitter.com/yXF3JLnSMz

— ANI (@ANI) April 22, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj