हम एक बेहतर टीम से हारे, खिताब हाथ से फिसलने के बाद छलका कप्तान सैंटनर का दर्द, बोले- हम 20-25 रन…

Last Updated:March 10, 2025, 00:01 IST
भारत के खिलाफ फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द छलक उठा.सैंटनर ने कहा कि उनकी टीम को एक बेहतर टीम ने हराया है.भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफ…और पढ़ें
मिचेल सैंटनर ने हार के बाद टीम इंडिया के स्पिनर की सराहना की.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारने के बाद भारत की जमकर प्रशंसा की है. भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.सेंटनर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी. जीत के लिए 252 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने छह गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.
मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘यह अच्छा टूर्नामेंट था. हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे. सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई.हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पावरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिए. उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हम 20-25 रन पीछे रह गए.’ उन्होंने शानदार कैच लपकने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा किये बिना भी नहीं रह सके.
क्या कभी टूट पाएंगे क्रिकेट के ये 10 बड़े रिकॉर्ड… 5 दिन का टेस्ट 10 गेंद में हुआ खत्म, गेंदबाज ने 8 ओवर मेडन डालकर बनाया महा कीर्तिमान
चैंपियन… चैंपियन.. भारत के सिर तीसरी बार सजा ताज, रोहित- विराट ने जीती चौथी ICC ट्रॉफी
सेंटनर ने कहा ,‘वह (फिलिप्स) ऐसा करता रहता है. रोहित और गिल ने अच्छी शुरूआत की. रोहित ने उम्दा पारी खेली. हम जानते थे कि मैच का रूख तुरंत पलट सकता है और ऐसा ही हुआ.’ भारत की ओर से जीत के हीरो उसके स्पिनर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई खिलाड़ी रहे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 10, 2025, 00:01 IST
homecricket
हम एक बेहतर टीम से हारे, खिताब हाथ से फिसलने के बाद छलका कप्तान सैंटनर का दर्द