बिहार के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगा AI पेसमेकर, हार्ट अटैक रोकने का देगा अलर्ट, मरीजों की नहीं जाएगी जान!

Last Updated:October 14, 2025, 06:21 IST
AI Pacemaker Patna Government Hospital: पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में जल्द ही AI पेसमेकर की सुविधा शुरू होगी, जिससे मरीजों को समय रहते अलर्ट मिलेगा और इलाज दिल्ली एम्स से भी आधी कीमत पर मिलेगा.
ख़बरें फटाफट
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी
पटना: बिहार की राजधानी पटना के पीएमसीएच के पास स्थित इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में अब ऐसी तकनीक आने वाली है. जो दिल के मरीजों की जान समय रहते बचा सकेगी. संस्थान जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) से लैस आधुनिक पेसमेकर लगाने की सुविधा शुरू करने जा रहा है. यह अत्याधुनिक डिवाइस मरीज के दिल की धड़कनों और फेफड़ों की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और किसी भी खतरे से पहले अलर्ट जारी करेगा. इस पेसमेकर को लेकर हाल ही में एक निजी कंपनी से समझौता हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि अगले दो महीनों में मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है.
जानें कैसे करेगा काम
इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित कुमार की मानें तो डॉक्टर मरीज की नसों में एक मिनी कैमरा डालेंगे जो लगातार तस्वीरें खींचेगा और उन्हें एआई सिस्टम को भेजेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उन तस्वीरों का रियल-टाइम विश्लेषण करेगा और किसी भी असामान्यता या खतरे के संकेत मिलने पर तुरंत अलर्ट जारी कर देगा. इससे मरीज और डॉक्टर दोनों को समय रहते सतर्क किया जा सकेगा.
दिल की बीमारियों में गेम चेंजर तकनीक
डॉ. रोहित कुमार के अनुसार दिल का दौरा पड़ने से पहले फेफड़ों के आसपास अक्सर द्रव भरने लगता है. इसका शुरुआती पता लगाना पहले मुश्किल था, लेकिन अब आधुनिक एआई पेसमेकर से यह संभव हो गया है. यह मरीज की स्थिति को लगातार मॉनिटर करता है और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत भेज देता है.
रिसर्च से मिली नई दिशा
संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि हाल ही में नीदरलैंड की रैडबौड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने इस तकनीक पर शोध किया था. कई मरीजों पर परीक्षण के बाद यह पाया गया कि यह पेसमेकर समय रहते दिल से जुड़ी जटिलताओं की पहचान करने में सक्षम है.
दूसरे अस्पतालों से आधी कीमत पर यह सुविधा
फिलहाल देश में यह तकनीक दिल्ली एम्स जैसे कुछ बड़े अस्पतालों में ही सुविधा उपलब्ध है. अब पटना का आइजीआइसी भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहा है. इससे हृदय रोगियों को बहुत राहत मिलेगी और समय पर इलाज शुरू हो सकेगा. इसकी सबसे खास बात यह है कि जहां प्राइवेट अस्पतालों में इस पेसमेकर की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये है. वहीं IGIC में मरीजों को यह सुविधा लगभग आधी कीमत पर मिलेगी.
Brijendra Pratap
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 06:21 IST
homelifestyle
बिहार के इस अस्पताल में मिलेगा AI पेसमेकर, हार्ट अटैक रोकने का देगा अलर्ट