Rajasthan

‘हम तो यहां….’ आर्मी स्टेशन के पास अजीब हरकतें कर रहे थे 3 युवक, दौड़ते-भागते पहुंची पुलिस, तलाशी लेते ही छूटे पसीने – 3 youth roaming with gunny bag in Army Station Barmer suddenly police asked who are you officers ran off to know truth arrested them immediately

Last Updated:May 01, 2025, 17:08 IST

Barmer Latest News : सरहदी बाड़मेर जिले में जालीपा आर्मी स्टेशन के पास करणी विहार कॉलोनी में 3 लड़के बिना पुलिस परमिशन ड्रोन उड़ा रहे थे. आर्मी स्टेशन के पास फोटोग्राफी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ती…और पढ़ेंआर्मी स्टेशन के पास घूम रहे थे 3 युवक, पुलिस ने तलाशी लेते ही किया गिरफ्तार

Rajasthan News : बाड़मेर में जालीपा आर्मी स्टेशन के पास करणी विहार कॉलोनी में बिना पुलिस परमिशन ड्रोन उड़ा रहे तीन युवक गिरफ्तार…

हाइलाइट्स

पुलिस ने 3 युवकों को ड्रोन उड़ाने पर गिरफ्तार किया.युवक आर्मी स्टेशन के पास फोटोग्राफी कर रहे थे.गिरफ्तार युवकों में 2 दिल्ली और 1 बालोतरा का है.

बाड़मेर. पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बिना परमिशन के सैन्य क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों के खिलाफ भी पुलिस कड़ा रुख अपनाए हुए है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस ने पिछले दो दिनों में सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर के ग्रामीण इलाके से 5 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीन युवक आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ा रहे थे तो दो युवक ए​यरफोर्स एरिया म्यूजियम की फोटोग्राफी करते हुए पकड़े गए. एक युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान महिदुल खान पुत्र अबुल खान निवासी बतकुसी जिला बोरपेटा असम के रूप में हुई.

सभी युवक दिल्ली-असम, बाड़मेर और बालोतरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि पुलिस ने रेखाराम पुत्र जोगाराम निवासी हुड्डों की ढाणी पुलिस थाना नागाणा बाड़मेर और प्रकाश पुत्र चोलाराम निवासी हुड्डों की ढाणी नागाणा को एयरफोर्स एरिया में स्थिति म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते हुए गिरफ्तार किया है.

वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह

जानकारी के मुताबिक, जालीपा स्थित आर्मी स्टेशन के पास करणी विहार कॉलोनी में तीन युवक बिना परमिशन के ड्रोन उड़ा रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को गिरफ्तार किया और ड्रोन जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवकों में 2 युवक दिल्ली और 1 युवक बालोतरा राजस्थान का रहने वाला है. तीनों से सीआईडी ऑफिस में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ड्रोन उड़ाने वाला शुभम पुत्र विनोद और उसका साथी किरतेश पुत्र रामनिवास गुप्ता उत्तम नगर नई दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों ने खुद को डिजिटल प्रमोटर बताया.

बेटी की टूट गई थी शादी, फिर भी दामाद संग कैसे भाग गई सास, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

तीसरा युवक रफ्तार उर्फ मंजूर गुलहक पुत्र मोहम्मद तैयब ड्रोन फोटोग्राफर है और बालोतरा का रहने वाला है. तीनों संवेदनशील इलाके में ड्रोन उड़ाकर फोटोग्राफी कर रहे थे, इसलिए बाड़मेर ग्रामीण थाना एसएचओ विक्रमसिंह ने तीनों को गिरफ्तार कर ड्रोन को जब्त कर लिया. शांति भंग करने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया गया.

पहलगाम हमले के बाद पुलिस ने आमजन से संवेदनशील क्षेत्रों में बिना परमिशन न घूमने की अपील की. पुलिस का कहना है कि आर्मी एरिया और आर्मी के मूवमेंट के संबंध में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न करें. आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि करणी विहार कॉलोनी जालीपा के पास आर्मी स्टेशन के पास है. ऐसे में इस इलाके में ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है. इस क्षेत्र में होने वाली शादी-विवाह कार्यक्रमों में भी ड्रोन की अनुमति नहीं है. आरोपी नई कॉलोनी करणी विहार का प्रमोशन वीडियो तैयार कर रहे थे.’

Location :

Barmer,Rajasthan

homerajasthan

आर्मी स्टेशन के पास घूम रहे थे 3 युवक, पुलिस ने तलाशी लेते ही किया गिरफ्तार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj