T20 World Cup: टूर्नामेंट से हुए बाहर, आखिरी मैच में बचाई लाज, कप्तान बोले- भारत के खिलाफ हम…

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाई. शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम ने आयरलैंड को महज 106 रन के स्कोर पर रोक दिया. बुरी तरह से लड़खडाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम को मुश्किल से जीत तक पहुंचाया. मुकाबले में जीत के बाद उन्होंने कहा कि हम टूर्नामेंट में अच्छे नहीं थे.
बाबर आज़म ने मैच के बाद कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गेंदबाजी में शुरुआती विकेट लिए. बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन हमने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर जीत हासिल की. गेंदबाजी अच्छी रही क्योंकि परिस्थितियां हमारे तेज गेंदबाजों के अनुकूल थीं. बल्लेबाजी में हमने कुछ गलतियां कीं, हमारे पास यूएसए और भारत के खिलाफ जीतने के मौके थे.”
वर्ल्ड कप बीच में छोड़ 2 भारतीय खिलाड़ी लौटे भारत, बल्लेबाजी कोच ने किया पक्का, पहले से तय था जाना
बाबर ने आगे कहा,” अगर टीम को मेरी ओपनिंग की जरूरत होगी, तो मैं करूंगा और अगर उन्हें मेरी बल्लेबाजी 3 पर चाहिए होगी, तो मैं वो भी करने के लिए तैयार हूं. टीम की स्थिति जो भी अनुकूल होगी, मैं वही करूंगा. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, कुछ दिन आराम और फिर सीरीज. हम बैठकर आकलन करेंगे कि हमने कहां गलती की. एक टीम के तौर पर हम इस टूर्नामेंट में अच्छे नहीं रहे.”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले कुछ वर्षों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की टीम सवालों के घेरे में रही है. पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण कई हैं. टीम का लगातार कप्तान बदले जाना और टीम मैनेजमेंट के फैसले भी कारण हैं.
Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 06:48 IST