हम रणनीति पर डटे रहे… मैं अपने गेंदबाजों से खुश हूं, हैदराबाद पर जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने विकेट को कोसा

Last Updated:April 18, 2025, 01:19 IST
हार्दिक पंडया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 4 विकेट से जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच आज अलग तरह का व्यवहार कर रही थी. मुंबई इंडियंस के कप्तान पंड्या ने जी…और पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने जीत का सेहरा गेंदबाजों के सिर बांधा.
हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की मुंबई ने अपने घर में हैदराबाद को हराया कप्तान पंड्या ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम रोल अदा किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 9 गेंदों पर 21 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. जीत के बाद मुंबई के कप्तान ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं. मुंबई ने हैदराबाद पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम के विकेट पर गेंद रूककर आ रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था. इस विकेट पर पहले मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. हैदराबाद की टीम 162 रन ही बना सकी. इसके बाद मुंबई ने अपने बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास से 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.
मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की मदद से कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद को हराकर दो अहम अंक हासिल किए. जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने के बाद 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह से हमने गेंदबाजी आज की, उससे खुश हैं. हम रणनीति पर अडिग रहे. अगर आप देखेंगे तो यह बहुत अलग तरह का विकेट था. जहां पर कुछ गेंद बहुत रूककर आ रही थी. बस यही था कि हमने बीच के ओवरों में अच्छा काम किया.’
सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के लिए आया फरमान, IPL के बाद खेलना होगा T20 टूर्नामेंट, रोहित लीग का चेहरा
मुंबई ने घर में हैदराबाद को दबोचा, 7 मैचों में दर्ज की तीसरी जीत, हार्दिक पंड्या की ‘कैमियो पारी’ ने लूट ली महफिल
मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच का सही आकलन किया और इसी के अनुकूल ढलते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके. पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर सत्र की तीसरी जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत से तालिका में नौंवे स्थान पर है और अब उसे क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए बचे हुए सात में से छह में जीत दर्ज करनी होगी.
मुंबई को रोहित शर्मा (26 रन, तीन छक्के) और रेयान रिकलटन ने अच्छी शुरूआत कराते हुए 23 गेंद में 32 रन जोड़ दिए. रोहित के आउट होने के बाद जैक्स ने रिकलटन का अच्छा साथ निभाया. पर रिकलटन 31 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें पांच चौके जड़े थे.जैक्स और सूर्यकुमार यादव (26 रन, दो चौके, दो छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 52 रन की भागीदारी की. कप्तान हार्दिक पंड्या नौ गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 21 रन पर पहुंचे. उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा के नाबाद 21 रन से टीम लक्ष्य तक पहुंची.
वहीं मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘यह इतना आसान विकेट नहीं था. यह एक मुश्किल विकेट था, जहां पर कटर गेंद काम कर रही थी. उन्होंने हमारे रन गति पर लगाम लगा रखी थी.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 01:19 IST
homecricket
हम रणनीति पर डटे रहे…हैदराबाद पर जीत के बाद पंड्या ने विकेट को जमकर कोसा