Rajasthan

हम मर जाएंगे पर वापस नहीं जाएंगे… जैसलमेर में पाकिस्‍तानी हिंदुओं की मोदी सरकार से गुहार, सुनिये हर एक की दर्द भरी कहानी | pakistani hindus in jaisalmer appeal to narendra modi government indian govt dont want to go back

जैसलमेर : पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा रहा है. राजस्थान के जैसलमेर में भी ऐसे कई परिवार हैं, लेकिन ये परिवार वापस नहीं लौटना चाहता. ये भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वापस ना भेजा जाए, यहीं रहने दीया जाए. हिंदू परिवार सरकार के आदेश के बावजूद पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. इनमें कई लोगों ने न्‍यूज18 के कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया. बताया कि पाकिस्‍तान में उनसे किस तरह का सलूक किया जाता है. महिलाओं ने अपनी इज्‍जत-आबरू पर खतरे की दास्‍तां बताई तो छात्रों ने भेदभाव को लेकर भी ऐसी-ऐसी बातें बताईं, जिसे जान यकीन नहीं होता. चलिए जानते हैं…

जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदुओं की बस्ती पहुंचकर न्‍यूज18 इंडिया ने उनसे बातचीत कर उनकी राय जानी. यहां मौजूद पाकिस्‍तानी हिंदुओं ने कहा कि हम मर जाएंगे पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे. उनका कहना है कि जैसा पहलगाम अटैक में हुआ, पाकिस्तान मे हिंदुओं के साथ ठीक वैसा ही हो रहा है.

पाकिस्तान से आए हिंदु विस्थापितों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जिस तरह आतंकियों ने धर्म पूछकर पहलगाम में लोगों को गोलियां मारीं, कलमा पढ़ाया, वैसा ही पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हो रहा है.

एक पाकिस्तानी हिंदू महिला ने कहा कि वहां महिलाओं की इज्जत और बेटियां सुरक्षित नहीं है, इसलिए पाकिस्तान छोड़कर यहां आए हैं. एक अन्‍य दूसरे पाकिस्तानी हिंदू ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं को जबरन कलमा पढ़ाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर टॉर्चर किया जाता है.

एक पाकिस्तानी हिंदू छात्र ने कहा कि उसके साथ भेदभाव किया जाता था. मुस्लिम छात्र बेंच पर और उसे नीचे बैठाया जाता था. पुस्तकों में हिंदुओं से नफ़रत के पाठ पढ़ाए जाते हैं. छात्र ने कहा कि भारत में ऐसा उत्पीड़न या नफरत नहीं है.

दरअसल, जैसलमेर में पाकिस्तानी विस्थापितों की बस्ती में पाकिस्तान से आए हिंदुओं की बड़ी तादाद है. इन सभी का कहना है कि हम लोग मर जाएंगे पर पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगे. उधर सुरक्षा एजेंसियां इनसे दस्तावेज मांग रही हैं. इनमें डर है कि कहीं उन्‍हें पाकिस्तान वापस न भेज दिया जाए.

न्‍यूज18 की ओर से पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लोगों से बातचीत भी की गई. भारत की तरफ से सिंधु वाटर ट्रीटी को स्थगित करने का क्या असर होगा? इस मु्द्दे पर भी लोगों से सवाल किए. अभी हालांकि लगातार इनके पास भी वापस आने को लेकर फ़ोन आ रहे हैं, लेकिन ये सभी जाना नहीं चाहते हैं. इनसे से एक दिलीप सिंह का कहना है कि अगर सिंध का पानी भारत बिल्कुल रोकता है या कम भी करता है तो सबसे ज्यादा परेशान सिंध के लोग होंगे, क्योंकि इससे पहले पानी पंजाब जाता है और पंजाब पहले से ही सिंध के साथ बहुत भेदभाव कर रहा है और पानी पहले ही रोक दे रहा है. जो नया कैनाल बनाया जा रहा है, उसके बनने से सिंध का पानी पूरा कट जाएगा.

वह आगे कहते हैं कि बिलावल भुट्टो की जो स्टेटमेंट है, वो बचकाना हरकत है. इससे झगड़ा होगा. ऐसे पहले ही पंजाब ने पानी बंद कर रखा है. उस वजह से ही झगड़े हो रहे हैं तो फिर और झगड़ा होगा. यहां तक की खून बहेगा. खेती नहीं होगी. खेती होगी नहीं तो लोग भूखे मरेंगे और लड़ाई झगड़ा होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj