‘हम उनको बताएंगे ल्यारी क्या चीज है’, पड़ोसी मुल्क में छा गई ‘धुरंधर’, ट्रेलर पर आया पाकिस्तानियों का रिएक्शन

Last Updated:November 27, 2025, 09:20 IST
साल 2025 मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर की कहानी कराची के ल्यारी टाउन में सेट की गई है. इसमें रणवीर सिंह ने भारत के सीक्रेट एजेंट के किरदार में दिखेंगे वहीं, असल जीवन के किरदारों को भी मूवी में शामिल किया गया है, जिनमें रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम शामिल हैं. ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बन गई है. यहां तक कि पड़ोसी मुल्क में भी इसे लेकर चर्चा हो रही है. अब ‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर पाकिस्तानियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ख़बरें फटाफट
कराची के ल्यारी में सेट की गई है धुरंधर की कहानी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त हाइप बन गई है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जो लोगों को बहुत पसंद आया. इसमें संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. अगले कुछ दिनों में यह मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी कहानी पाकिस्तान के ल्यारी टाउन पर आधारित है, जो कभी अपराध का गढ़ रहा है.
‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर अब पाकिस्तानियों ने रिएक्ट किया है. फिल्म में ल्यारी कस्बा को दिखाने के लिए इंडिया में ही सेट बनाया गया. ट्रेलर में वहां के फेमस अर्च्ड गेट को दिखाया गया है, जिस पर वेलकम टू ल्यारी टाउन लिखा नजर आता है. हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज चैनल आर्य न्यूज के एक प्रोग्राम में ल्यारी के निवासियों से ‘धुरंधर’ में उनके कस्बे को दिखाने पर उनकी राय पूछी गई. एक लोकल ने कहा कि ‘इंडिया वालों ने फिल्म बना ली है, हमसे तो पूछते. हम उनको दिखाते ल्यारी की गलियां. रहमान डकैत का भी बताते.’
ट्रेलर में दिखा ल्यारी का असली माहौल
प्रोग्राम में संजय दत्त और अक्षय खन्ना के लुक्स पर भी बात हुई. कुछ ने कहा कि एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) का लुक शानदार लग रहा है. वहीं, अक्षय खन्ना को लेकर कहा कि उनका लुक असली गैंगस्टर जैसा बिल्कुल नहीं लग रहा था. रणवीर सिंह की फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में दिखेंगे. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म में ल्यारी का माहौल सही दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि जैसा उन्होंने शूट किया है, ल्यारी का वैसा ही माहौल है. कुछ लोकल ने संजय और रणवीर को ल्यारी में इनवाइट करते हुए कहा कि हम उनको बताएंगे ल्यारी क्या चीज है.
View this post on Instagram



